Advertisement
photoDetails0hindi

World Cup 2023: "शमीफाइनल" में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें

ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्‍ड कप के पहले सेमीफानल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत अब वर्ल्‍ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है. भारत ने न्‍यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.

 

ICC World Cup 2023

1/10
ICC World Cup 2023

वनडे वर्ल्‍ड कप के पहले सेमीफानल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. सेमीफाइनल में जीत के बाद भारत अब वर्ल्‍ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है. भारत ने न्‍यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.

Mohammed Shami

2/10
Mohammed Shami

वर्ल्ड कप में 50 से अधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी पहले भारतीय गेंदबाजी बने. इसके अलावा मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. 

गेंदबाजों का जलवा

3/10
गेंदबाजों का जलवा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. 

7/57

4/10
7/57

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए. शमी ने एक बार फिर विपक्षी टीम की कमर तोड़ी. 

तीन बार 5 विकेट

5/10
तीन बार 5 विकेट

मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट लेकर वनडे वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे किए. ऐसी करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं. 

17 मैच 51 विकेट

6/10
17 मैच 51 विकेट

मोहम्मद शमी ने यह कीर्तिमान महज 17 वर्ल्ड कप वनडे मैच खेलते हुए 51 विकेट अपने नाम कर बनाया. इसके साथ ही यह चौथा मौका है जब शमी ने वर्ल्ड कप में 5 विकेट लिए.

घातक शमी

7/10
घातक शमी

इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी लगातार घातक गेंदबाजी का नजारा पेश कर रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने अब तक 6 मैचों में 20 विकेट झटके हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन खास बात ये है कि मोहम्मद शमी ने सबसे कम 6 मुकाबले खेले हैं. जबकि टॉप-4 में शामिल सभी गेंदबाजों ने कम से कम 9 मुकाबले खेले हैं.

भारतीय गेंदबाज

8/10
भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी के बाद वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं. जहीर कान के नाम 44 विकेट दर्ज हैं. वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 33 वर्ल्ड कप मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए. 

जसप्रीत बुमराह

9/10
जसप्रीत बुमराह

जवागल श्रीनाथ के बाद जसप्रीत बुमराह का नंबर है. जसप्रीत बुमराह 19 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 35 खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में क्रमशः अनिल कुंबले, रवीन्द्र जडेजा, कपिल देव, मनोज प्रभाकर और मदन लाल का नाम है. इन गेंदबाजों ने क्रमशः 31, 28, 28, 24 और 22 विकेट अपने नाम किए.

पीएम मोदी ने ट्विटर दी बधाई

10/10
पीएम मोदी ने ट्विटर दी बधाई

"आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. मोहम्मद शमी की विश्व कप 2023 में यह गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमी भूल नहीं सकेंगे और इसे कई पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. वेल प्लेड शमी".