Fire Accidents in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के झांसी में कल रात एक अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इस घटना ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और आगरा अग्निकांडों की याद ताजा कर दी. आइए उनके बारे में बताते हैं. साथ ही देश के बड़े अग्निकांडों से भी आपको परिचित कराते हैं.
2010 में कोलकाता के ढाकुरिया में एएमआरआई अस्पताल की सात मंजिला इमारत के बेसमेंट में लगी आग में 93 लोग मारे गए थे.
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 1979 में लौरदम्मलपुरम में एक सिनेमा में आग लगने की दुर्घटना में 46 वयस्क और 32 बच्चे मारे गए, जिनमें से 73 की मौके पर ही मौत हो गई और पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया; घटना में 88 लोग घायल हुए.
1990 में बिहार में पटना के पास एक शटल ट्रेन में आग लग गई थी. जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए थे. आग पहली बोगी के सामने लगी, जिससे निकास द्वार बंद हो गया.