Jhansi Fire Photo: झांसी में 50 नौनिहालों के बीच कैसे भड़की आग, खाक हो गया अस्पताल का पूरा वार्ड

Jhansi Fire Photo: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां NICU में भीषण अग्निकांड से 10 मासूमों की जान चली गई है. वहीं, कई बच्चों की हालत गंभीर है. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी अन्य घटनाओं पर.

पूजा सिंह Nov 16, 2024, 09:18 AM IST
1/9

Jhansi Fire Photo: झांसी में शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. वहीं, 12 से ज्यादा बच्चे घायल हैं. हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया. ये पहली बार नहीं है, जब हॉस्पिटल में ऐसा हादसा हुआ है, इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन हादसों पर.

2/9

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा

जानकारी के मुताबिक, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन स्पोर्ट पर थे और आग तेजी से फैल गई. 

3/9

परिजनों की चीख-पुकार

पहले आग अंदर लगी थी. जब आग लपटें तेज हुईं, तब स्टाफ को खबर हुई. बच्चा वार्ड में आग की खबर मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार मच गई. वे इधर से उधर दौड़ने लगे. डिप्टी सीएम ने कहा है कि घटना की जांच में चूक पाई गई तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.

4/9

पैथोलॉजी में आग

लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में जनवरी 2024 में आग लगी थी. जिससे सैंपल खराब हो गए थे. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. अस्पताल में मौजूद लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था.

5/9

बागपत के निजी अस्पताल में आग

मई 2024 में बागपत के एक निजी अस्पताल के तीसरी मंजिल में आग लग गई थी. घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया था. मामले में अस्पताल संचालक की लापरवाही सामने आई थी.

6/9

दून मेडिकल कॉलेज में आग

अगस्त 2024 में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज के एक्स-रे और स्टोर रूम में आग लग गई थी. एक्स-रे रूम के पास करीब 20 से 22 मरीज और स्टाफ थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया था, लेकिन स्टोर रूम में रखे सरकारी और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए थे.

7/9

न्यूलीबॉर्न केयर यूनिट में धमाका

29 नवंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा हादसा हुआ था.  यहां महिला जिला अस्पताल के न्यूलीबॉर्न केयर यूनिट में धमाके के साथ आग लग गई थी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने कमरे को अपनी चपेट में ले लिया. यहां भर्ती 11 मासूमों को किसी तरह निकाला गया है. हालांकि, इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई.

8/9

ओटी में आग्निकांड

दिसंबर 2023 में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में आग लग गई थी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक महिला और बच्चा शामिल था. मामले में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए थे.

9/9

आगरा के अस्पताल में आग

आगरा के शाहगंज क्षेत्र में जगनेर रोड स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में अक्टूबर 2022 में आग का तांडव देखने को मिला था. उस वक्त आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. जबकि, घटना में हॉस्पिटल संचालक राजन, उसकी बेटी और बेटे की मौत हो गई थी. राजन और उसका परिवार दूसरी मंजिल पर सो रहा था. धुंआ और आग की लपटों से वो बाहर नहीं निकल पाए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link