लोकसभा चुनाव में यूपी की जिन सीटों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, उनमें कैसरगंज सीट भी शामिल है.
वजह है यहां से सिटिंग बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की 2024 में उम्मीदवारी का. बीजेपी ने नामांकन के एक दिन पहले तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के सिटिंग सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस बार शायद चुनावी मैदान में नजर नहीं आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.
आइए जानते हैं बृजभूषण शरण सिंह के अलावा उनके परिवार में कौन-कौन है और वह क्या कर रहे हैं.
बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी का नाम केतकी सिंह है. दोनो की परिवार की मर्जी से 11 जून 1981 को शादी हुई थी.
बृजभूषण शरण सिंह के तीन बेटे और एक बेटी हैं. जिसमें एक शक्ति सिंह की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बड़े बेटे प्रतीक भूषण और करण भूषण सबसे छोटे हैं.
प्रतीक भूषण पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं. वह गोंडा सदर से मौजूदा भाजपा विधायक हैं. वह 2017 में भी यहां से विधायक चुने गए थे.
करण भूषण उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं.करण भूषण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.
बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह आर्टिस्ट हैं. उनकी शादी बिहार के राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले विशाल सिंह से हुई. वह NAFED के चेयरमैन हैं.