National Energy Conservation Day: हमारे छोटे-छोटे कदम दुनिया को अंधेरे से बचा लेंगे

दुनियाभर में ऊर्जा के परंपरागत संसाधनों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार और संस्थागत प्रयासों के अलावा हमारी अपनी भी कुछ जिम्मेदारी ऊर्जा संरक्षण को लेकर बनती है.

1/9

हीटर का सोच-समझकर इस्तेमाल करें. ब्रिटेन में ऊर्जा खपत कम करने के एक सर्वे में सामने आया कि सर्दियों में हीटर का तापमान दो डिग्री कम करने से भी काफी ऊर्जा बचाई जा सकती है. ऐसे में हीटर का इस्तेमाल कम करें. अगर जरूरत हो तो इसे कम तापमान थोड़ी देर ही चलाएं.

2/9

यही बात गर्मियों में एसी के मामले में लागू होती है. AC चलाते वक्त खिड़की-दरवाजे बंद रखें. इससे ठंडी हवा बाहर नहीं जाएगी और कम समय में ही कमरा ठंडा हो जाएगा. दरवाजा खुला रहने से कमरे का तापमान बनाए रखने के लिए ज्यादा देर तक एसी चलाना पड़ता है, जिससे ऊर्जा की खपत ज्यादा होती है. 

3/9

कम ऊर्जा की खपत वाले बल्ब या ट्यूबलाइट लगाएं. सीएफएल और एलईडी बल्ब इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

4/9

बात-बात पर घर से गाड़ी निकाल लेने की आदत इतनी ऊर्जा खर्च करती है, जितनी आप सोच भी नहीं सकते. इसलिए जितनी कोशिश हो सके तो बस या ट्रेन वगैरह से सफर कीजिए. छोटी गाड़ियों में पब्लिक कन्वेयंस की तुलना में तीन गुना ज्यादा ऊर्जा की खपत होती है.

5/9

घर से निकलने से पहले योजना बनाइए. सोच-समझकर योजना बनाने से आपको बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस दौरान आप साइकिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ऊर्जा की बचत तो होती है. इससे सेहत भी अच्छी रहेगी.

6/9

गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो फ्लास्क रखें. बार-बार पानी गर्म होने में भी ऊर्जा की खपत ज्यादा होती है. इसलिए कोशिश करें कि एक साथ पानी ढककर गर्म करें और इसे फ्लास्क में रखें, ताकि ज्यादा देर तक गर्म बना रहे.

7/9

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब जरूरत न हो, तब बंद कर दें. कई बार हम ट्यूबलाइट, टीवी-कंप्यूटर और घर में इस्तेमाल होने वाले दूसरे उपकरण चला नहीं रहे होते हैं, फिर भी इनमें ऊर्जा की खपत होती है. क्योंकि हम इसे पूरी तरह बंद नहीं करते. जब इस्तेमाल न हो तो इनका प्लग निकाल लें या फिर मल्टी एक्सटेंशन बोर्ड इस्तेमाल करें, ताकि एक स्विच ऑफ करते ही सारे उपकरण बंद हो जाएं.

8/9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौर ऊर्जा पर काफी जोर देते आए हैं. सौर ऊर्जा के जरिये भी हम इलेक्ट्रिसिटी की सीधी बचत कर सकते हैं. सौर उपकरण के जरिये दिन की धूप से चार्ज बैटरी रात को हमारे काम आएगी. इससे पैसे की भी बचत होगी और क्लीन एनर्जी भी मिलेगी.

9/9

भले ही ऊर्जा की कीमत कम करना और इसे पैदा करने से वातावरण में जो प्रदूषण होता है, उसे रोकना आपके बस में न हो, लेकिन आप ऊर्जा का समझदारी से इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं. आज पूरी दुनिया में लोग ऐसा करने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं. आप भी अपने तरीके से इसमें अपना योगदान कर आने वाली पीढ़ी को एक अच्छी दुनिया विरासत में दे सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link