Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2051684
photoDetails0hindi

Lakshadweep Tourism: लक्षद्वीप घूमने का बना रहे है प्लान, यहां जाने परमिट से लेकर रुकने तक की डिटेल

लक्षद्वीप टूरिज्म (Lakshadweep Tourism) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. देश भर में इसके बारे में चर्चा हो रही है. अगर आप समुद्र तट पर जाकर हॉलिडे इन्जॉय करने के शौकीन हैं तो लक्षद्वीप जाना आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.  

मालद्वीप का मजा

1/8
मालद्वीप का मजा

अगर आप भी भारत में रहकर मालद्वीप का मजा लेना चाहते है. समुद्र के किनारे खिली धूप में बैठकर नई यादें बनाना चाहते है. अगर आपके भी मन में लहराते ताड़ के पेड़ और प्राचीन समुद्र तटों का दृश्य आ रहा है. 

लक्षद्वीप

2/8
 लक्षद्वीप

अब अगली छुट्टियां बिताने का प्लान आप लक्षद्वीप में बना लीजिए. लक्षद्वीप में आपको वो सब मिलेंगा जो आपने सपनो में सोचा था. यहां पर सफेद रेत के साथ- साथ बड़े-बडे़ ताड़ के पेड़ भी मौजूद है. 

यहां कैसे जाए

3/8
यहां कैसे जाए

पर सोचने वाली बात ये है कि यहां जाया कैसे जाए, यहां एंट्री कैसे मिलेंगी. ये पूरा प्रोसेस हम इस खबर में जानेगे. यहां पहुंचना इतना कठिन नहीं है, जिनता हम सोचते है. इस लेख को पढ़ने के बाद आप यहां जाने कि प्रक्रिया को अच्छे से समझ जाएंगे. 

 

मूल निवासियों और ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों

4/8
मूल निवासियों और ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों

लक्षद्वीप के मूल निवासियों और ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों को छोड़कर हर किसी को, हां हर किसी को, इन प्राचीन द्वीपों पर कदम रखने के लिए परमिट की जरूरत होती है. यह नियम  विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ  भारतीय नागरिकों पर समान रूप से लागू होता है.

 

परमिट बनाने का सबसे आसान तरीका

5/8
परमिट बनाने का सबसे आसान तरीका

(https://epermit.utl.gov.in/pages/signup) पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं अपने विवरण के साथ फ़ॉर्म भरें, द्वीप और यात्रा की तारीखें चुनें, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. फीस का भुगतान करें. आपकी यात्रा से 15 दिन पहले आपका परमिट आपको ईमेल कर दिया जाएगा.

जरूरी दस्तावेज

6/8
जरूरी दस्तावेज

एक स्पष्ट पासपोर्ट साइज की फोटो, आपके वैध आईडी प्रमाण की एक प्रति (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि), यात्रा का प्रमाण (उड़ान टिकट या बोट रिजर्वेशन) और होटल बुकिंग की पुष्टि (यदि किसी रिसॉर्ट में रह रहे हैं) होना बहुत जरूरी है.

 

शुल्क और वैधता

7/8
शुल्क और वैधता

परमिट शुल्क आपकी राष्ट्रीयता और रहने की अवधि के आधार पर भिन्न होता है. वर्तमान दरों के लिए ई-परमिट वेबसाइट देखें.  परमिट आम तौर पर 30 दिनों के लिए वैध होते हैं, विशेष परिस्थितियों में विस्तार संभव है.

लक्षद्वीप का टूर पैकेज

8/8
लक्षद्वीप का टूर पैकेज

चार दिन और तीन रातों के लिए लक्षद्वीप का पैकेज लगभग 23 हजार प्रति व्यक्ति से शुरू होता है. कम बजट में लक्षद्वीप जानें का प्लान है तो जहाज सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है.