पूर्व सीएम अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोकने और किसान बिल के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
ललितपुर जिले के सदर चौकी के सामने घंटाघर पर इकट्ठा होकर सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
इस दौरान लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पुतला दहन किया.
पुतला दहन के दौरान पुतले में आग लगाते समय आग भड़कने से सपा कार्यकर्ताओ के कपड़ो में आग लग गई.
आनन फानन में मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने आग को बुझाया. जिससे कार्यकर्ता झुलसने से बाल बाल बच गए.
सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन, नारेबाजी और पुतला दहन के बाद SDM को ज्ञापन सौंपकर अपना प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शन के दौरान मौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा.