इंजीनियर रहा एयर इंडिया का वो अफसर जो 5वें प्रयास में बना आईएएस, आज यूपी के सबसे अहम जिले की कमान

यूपी में योगी सरकार आए दिन अफसरों का तबादला कर रही है, इस बीच एक अफसर ऐसा भी है, जो अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी निभा रहा है. सीएम योगी ने लखनऊ शहर में बतौर डीएम तैनात किया है. हम बात कर रहे हैं लखनऊ की डीएम सूर्य पाल गंगवार की.

अमितेश पांडेय Sat, 14 Sep 2024-12:47 pm,
1/14

कौन हैं सूर्य पाल गंगवार?

आईएएस अफसर सूर्य पाल गंगवार यूपी के बरेली के बिथरी गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता शिक्षक थे. ऐसे में घर का माहौल अनुशासित रहा है. 

2/14

शुरुआती शिक्षा

सूर्य पाल गंगवार कक्षा पांच तक की पढ़ाई-खिलाई नवाबगंज कस्‍बे के एक निजी स्‍कूल से की. इसके बाद वह बरेली नयोदय विद्यालय चले गए. 

3/14

नवोदय में पढ़ाई

सूर्य पाल गंगवार ने 12वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से की है. बाद में वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए उत्‍तराखंड के आईआईटी रुड़की चले गए. 

 

4/14

पश्चिम बंगाल

आईआईटी रुड़की से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद वह नौकरी के सिलसिले में पश्चिम बंगाल चले गए. 

5/14

इन कंपनियों में काम

सूर्य पाल गंगवार ने इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (ईएससी) और फिलिप्स इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों में काम किया. 

6/14

इंजीनियर रहे

साल 2003 में सूर्यपाल गंगवार का चयन एयर इंडिया लिमिटेड दिल्ली में इंजीनियर के पद पर हो गया. 

7/14

नौकरी के दौरान तैयारी

सूर्य पाल गंगवार एयर इंडिया लिमिटेड में नौकरी करते रहे. इस दौरान उन्‍होंने यूपीएससी की तैयारी का सोचा.  

8/14

पहली बार परीक्षा दी

सूर्य पाल गंगवार ने साल 2004 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी. हालांकि, पहले प्रयास में असफल रहे. 

9/14

यूपीएससी की तैयारी शुरू की

इसके बाद साल 2005 में सूर्य पाल गंगवार ने दोबारा यूपीएससी की तैयारी शुरू की, हालांकि इस दौरान भी वह असफल रहे. 

10/14

पहली बार 476वीं रैंक

लगातार 3 बार असफल होने के बाद सूर्य पाल गंगवार ने 2007 में यूपीएससी में चयनित हो गए. उन्‍होंने 476वीं रैंक प्राप्त की. 

11/14

सहायक आयुक्‍त रहे

सूर्य पाल गंगवार का चयन आईआरएस में हुआ. 2008 से 2009 तक वह सहायक आयुक्‍त पद पर तैनात रहे. 

12/14

8वीं रैंक हासिल की

पद पर तैनात रहते हुए सूर्य पाल गंगवार ने एक बार फ‍िर से यूपीएससी की परीक्षा दी, इस बार उन्‍होंने 8वीं रैंक हासिल की. 

13/14

बतौर डीएम तैनात

इस बार उनका चयन आईएएस वर्तमान में सूर्य पाल गंगवार 2022 से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डीएम और कलेक्टर के हैं. 

14/14

इन जिलों में भी रही तैनाती

इससे पहले वह हापुड, हाथरस, सीतापुर, रायबरेली, सिद्धार्थ नगर और फिरोजाबाद के डीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link