Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2342221
photoDetails0hindi

यूपी छोड़ो, अमेरिका समेत दुनिया के इन देशों में भी आबाद है लखनऊ शहर

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में आपने सुना होगा.यहां लखनऊ मंडल के प्रशासनिक मुख्यालय भी स्थित है. ये तो बात हुई यूपी की राजधानी लखनऊ की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनिया में भी इस नाम की जगह मौजूद है. आइए जानते हैं. 

लखनऊ

1/9
लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में आपने सुना होगा.यहां लखनऊ मंडल के प्रशासनिक मुख्यालय भी स्थित है.

खास पहचान

2/9
खास पहचान
लखनऊ अपनी खास नजाकत तहजीब वाली बहुसांस्कृतिक खूबी,चिकन की कढ़ाई के काम के लिये जाना जाता है.

विदेश में लखनऊ

3/9
विदेश में लखनऊ
ये तो बात हुई यूपी की राजधानी लखनऊ की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश ही नहीं दुनिया में भी इस नाम की जगह मौजूद हैं.

आइए जानते हैं

4/9
आइए जानते हैं
पहली बार में सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सही है. चलिए आइए जानते हैं दुनिया में वो कौन-कौन सी जगह हैं. 

ऑस्ट्रेलिया

5/9
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी गिप्स्लैंड में मिशेल नदी पर बैरन्सडेल क्षेत्र में लखनऊ विक्टोरिया नाम की पर जगह स्थित है. 

कनाडा

6/9
कनाडा
एक लखनऊ कनाडा में भी है. जिसका नाम है लखनऊ ब्रूस काउंटी. यहां से कई बड़े हॉकी खिलाड़ी निकले हैं. 

अमेरिका

7/9
अमेरिका
अमेरिका में लखनऊ नाम की एक दो नहीं बल्कि तीन जगहें हैं. इनमें से एक  हैरिसबर्ग-कार्लिस्ले में है, जिसका नामकरण यूपी के लखनऊ के नाम पर हुआ है. 

वेस्ट वर्जीनिया

8/9
वेस्ट वर्जीनिया
वेस्ट वर्जीनिया में जगह तो नहीं लेकिन एक हवेली मौजूद है. इसको  कासल इन द क्लाउड नाम से जाना जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया

9/9
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में एक और लखनऊ है, लेकिन यह गांव है जो न्यू साउथ वेल्स के मिशेल हाईवे पर स्थित है.