Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2309339
photoDetails0hindi

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से सीधे जुड़ेंगी काशी-अयोध्या, 60 स्पेशल ट्रेनों से तीर्थयात्री करेंगे बेधड़क सफर

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से 50 से 60 स्पेशल ट्रेनें हर दिन चलाई जाएगी. जिसमें ईएमयू, पैसेंजर ट्रेनों की अधिक रखी जाएगी.

अयोध्या श्रद्धालुओं को पहुंचाया जाएगा

1/9
अयोध्या श्रद्धालुओं को पहुंचाया जाएगा

 इन स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज, काशी के साथ ही अयोध्या श्रद्धालुओं को पहुंचाया जाएगा.

ट्रेनों का अच्छे से संचालन

2/9
ट्रेनों का अच्छे से संचालन

ट्रेनों का अच्छे से संचालन किया जा सके इसके लिए रनिंग कर्मचारियों की एक लिस्ट तैयार कर ली गई है.

त्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा तैयारियां

3/9
त्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा तैयारियां

रेलवे अफसर मानकर चल रहे हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु काशी और अयोध्या भी जाना चाह सकते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.   

रेल मार्ग के माध्यम से श्रद्धालुओं का आगमन

4/9
रेल मार्ग के माध्यम से श्रद्धालुओं का आगमन

महाकुंभ में पहुंच अधिकतर श्रद्धालु वाराणसी जाकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए जाते हैं. पूजन और गंगा आरती में भक्त शामिल होते हैं ऐसे में सड़क, रेल मार्ग के माध्यम से श्रद्धालुओं का आगमन होता है.   

प्रयागराज रूट की महाकाल एक्सप्रेस

5/9
प्रयागराज रूट की महाकाल एक्सप्रेस

प्रयागराज, काशी और अयोध्या के बीच के रूट में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने की योजना है. इसके अलावा लखनऊ और प्रयागराज रूट की महाकाल एक्सप्रेस में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे हैं और ऐसा पहली बार होने वाला है.

काशी महाकाल एक्सप्रेस

6/9
काशी महाकाल एक्सप्रेस

काशी महाकाल एक्सप्रेस को रविवार के दिन प्रयागराज होते संचालित किया जाएगा. चार जनरल कोच जोड़ने के बाद इस ट्रेन में कोच की संख्या 20 होगी.  

वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस

7/9
वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस

20415/20416 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस (प्रयागराज के रास्ते) में 30 जून और एक जुलाई को चार जनरल कोच लगा दिए जाएंगे.   

उज्जैन जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस

8/9
उज्जैन जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस

उज्जैन जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस में बिना आरक्षण के यात्रा कर सकेंगे. पहली बार इस ट्रेन में रेलवे जनरल श्रेणी के चार कोच लगा रहा है.   

उज्जैन से इंदौर

9/9
उज्जैन से  इंदौर

यह ट्रेन (20143) हर मंगलवार को और हर गुरुवार को वाराणसी से चलकर लखनऊ होते हुए इंदौर जाती है और रविवार को यही ट्रेन (20415) प्रयागराज से होकर उज्जैन से  इंदौर के लिए संचालित होती है.