Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. वैसे तो हम सब राष्ट्रपिता के बारे में सभी बातें जानते हैं. आज देखिए महात्मा गांधी की अनदेखी तस्वीरें.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु के बाद 9 दिसंबर 1945 को गांधी जी उनके घर पर गए थे. ज्ञात हो कि नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 में एक प्लेन के क्रैश हो जोने से हुई थी. हालांकि आज तक नेताजी की मृत्यु का कोई प्रमाण नहीं है.
यह फोटो 14 मार्च 1940 की है. जब रामगढ़ गए हुआ गांधी जी का स्वागत आदिवासी ने खादी का टुकड़ा देकर किया था. आपको बता दें कि गांधी जी खादी के बहुत बड़े प्रेमी थे.
इस फोटो में गांधी जी बिहार के दौरे पर जहानाबाद की है फोटो में गांधी अब्दुल गफ्फार खान के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो 28 मार्च 1947 को खींची गई थी.
इस फोटो में महात्मा गांधी आचार्य विनोबा भावे के साथ हैं. यह फोटो 1934 में वर्धा में खींचा गया था. भावे का जन्म उस समय के गागोडे, बॉम्बे प्रेसीडेंसी (अब महाराष्ट्र) में हुआ था. भावे 1916 में गांधीजी से पहली बार मिले थे.
यह फोटो 1936 में बापू की कुटी का है. यहां पर बापू रहा करते थे. यह महाराष्ट्र के सेवाग्राम (तब के सेगांव) में मौजूद थी. यहां पर गांधी जी 1936 से 1946 तक रहे थे. यहीं से भारत छोड़ो आंदोलन की नींव रखी गई थी.
यह फोटो साल 1937 की हैं. इस फोटो में गांधी जी सुभाष चंद्र बोस और सुशीला नैय्यर के साथ हैं. उस समय नेताजी और सुशीला नैय्यर ने गांधी जी को कोलकाता में अपने घर पर बुलाया था.
इस फोटो में गांधी जी के साथ पंड़ित मालवीय, सरोजनी नायडू और उनकी धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी हैं. पंडित मालवीय और गांधी जी एक दूसरे को 'भाई' मानते थे. तो वहीं सरोजनी नायडू की कविताओं से प्रभावित होकर गांधी जी ने उनको 'भारत की कोकिला' नाम से नवाजा था.
यह फोटो 29 अगस्त 1931 की है. जब गांधी जी दूसरे गोलमेज सम्मेलन के लिए लंदन जा रहे थे. फोटो में गांधी जी एस.एस. राजपुताना के सैरगाह डेक से अपने देशवासियों को विदाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस फोटो में गांधी जी मशहूर कॉमिक और अभिनेता चार्ली चैप्लिन के साथ दिखाई दे रहे हैं. गांधी जी चार्ली चैप्लिन से 22 सितंबर, 1931 को कैनिंग टाउन में डॉ. कैटियाल के आवास पर मिले थे.
यह फोटो गांधी जी के पिता श्री कर्मचंद गांधी जी का है. उन्हें काबा गांधी के नाम से भी जाना जाता है. ब्रिटिश राज में गांधी जी के पिता राजकोट के दीवान थे. इसके साथ उनके भाई पोरबंदर के दीवान थे.
यह फोटो सामलदास कॉलेज की है. यहीं से गांधी जी ने अपनी पढ़ाई की थी. यह गुजरात के भावनगर में स्थित है. इसकी स्थापना 1885 में भावनगर राज्य के महाराजा तख्तसिंहजी ने की थी. आपको बता दें कि यह पश्चिमी भारत के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है.
इस फोटो में गांधी जी के साथ कस्तूरबा गांधी साथ हैं. फोटो में टैगोर गांधी और कस्तूरबाई के स्वागत में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो 18 फरवरी, 1940 का अरमा कुंज, शांतिनिकेतन का है.
यह फोटो सितंबर 1940 में हुए कांग्रेस अधिवेशन का है. इसकी अध्यक्षता मौलाना आजाद ने की थी. फोटो में गांधी जी मौलाना आजाद और सरदार पटेल जी के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.