3 घंटे का सफर 30 मिनट में, शताब्दी भी फेल, जानें कैसे NCR की तस्वीर बदलेगी दिल्ली मेरठ मेट्रो

पीएम मोदी आज यानी 5 जनवरी को नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी कर दिल्‍ली की दहलीज तक पहुंचा दिया. पीएम मोदी साहिबाबाद से दिल्‍ली के न्‍यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन को रवाना किया. पीएम मोदी हिंडन एयरबेस से सड़क मार्ग से साहिबाबाद पहुंचे. इसके बाद टिकट लेकर आनंद विहार तक गए.

अमितेश पांडेय Jan 05, 2025, 21:16 PM IST
1/16

नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन

बता दें कि वर्तमान में मेरठ साउथ से लेकर साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है. इसकी दूरी करीब 42 किलोमीटर लंबा है. इतना सफर करने में अभी 20 से 25 मिनट का समय लगता है. 

2/16

कल से मेरठ से न्‍यू अशोक नगर तक चलेगी

अब साहिबाबाद से आनंद विहार होते हुए नमो भारत ट्रेन को दिल्‍ली के न्‍यू अशोक नगर तक संचालन किया जाएगा. साहिबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक की दूरी करीब 13 किलोमीटर है. 

3/16

मेरठ से न्‍यू अशोक नगर तक दूरी

इसके बाद मेरठ साउथ से न्‍यू अशोक नगर तक की दूरी 54 किलोमीटर की हो जाएगी. मेरठ से सीधे लोग नमो भारत ट्रेन से न्‍यू अशोक नगर, आनंद विहार और साहिबाबाद पहुंच सकेंगे. रोजाना आने-जाने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. 

 

4/16

नमो भारत का किराया

नमो भारत ट्रेन से मेरठ से न्‍यू अशोक नगर तक स्‍टैंडर्ड क्‍लास का किराया 150 रुपये होगा. वहीं, प्रीमियम क्‍लास का किराया 225 रुपये होगा. आनंद विहार से मेरठ साउथ तक स्‍ट्रैंडर्ड क्‍लास का किराया 130 रुपये और प्रीमियम क्‍लास का किराया 195 रुपये होगा. 

5/16

किराया कितना महंगा

मेरठ साउथ से न्‍यू अशोक नगर तक सफर करने में करीब 30 से 35 मिनट का ही समय लगेगा. समय तो बचेगा लेकिन यह सफर तीन गुना महंगा होगा. 

6/16

बस का किराया

अभी मेरठ से आनंद विहार तक बस से सफर करने पर 120 रुपये तक का किराया लगता है. प्राइवेट बसों की बात करें तो मेरठ से आनंद विहार तक 90 से 100 रुपये तक किराया लगता है. हालांकि समय करीब दो से ढाई घंटे लगता है. 

7/16

ट्रेन से कितना किराया

वहीं, अगर ट्रेन से कोई मेरठ से आनंद व‍िहार तक आता है तो उसे सुपरफास्‍ट और अनरिजवर्ड ट्रेनों का किराया करीब 145 रुपये तक ही है. सेकंड क्‍लास का किराया 85 रुपये हैं. साधारण ट्रेनें में यही किराया 40 रुपये है. 

8/16

आनंद विहार और कौशांबी बस स्‍टेशन भी जुड़ेगा

नमो भारत ट्रेन को दिल्ली मेट्रो की ब्लू और पिंक लाइन से जोड़ा गया है. वहीं, कौशांबी और आनंद विहार बस अड्डा व आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भी कनेक्टिविटी रहेगी. 

 

9/16

मेट्रो की कौन-कौन सी लाइन जुड़ेंगी

नमो भारत ट्रेन को ब्लू लाइन, पिंक लाइन और रेड लाइन से जोड़ा जाएगा. ब्‍लू लाइन में दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली तक कुल स्टेशन 33 होंगे. 

 

10/16

कितने मेट्रो जुड़ेंगे

पिंक लाइन मेट्रो में लोनी शिव विहार से दिल्ली के मजलिस पार्क तक कुल 38 स्टेशन होंगे. वहीं, रेड लाइन मेट्रो में गाजियाबाद के शहीदनगर से दिल्ली के रिठाला तक कुल 29 स्‍टेशन होंगे. 

11/16

नमो भारत के कितने स्‍टेशन

मेरठ से न्‍यू अशोक नगर तक कुल 11 स्टेशन होंगे. इसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो स्टेशन, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ शामिल हैं. 

12/16

नमो भारत ट्रेन की स्‍पीड

नमो भारत ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई है. वहीं, मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा होती है, जो रैपिड रेल के मुकाबले काफी कम है. 

 

13/16

फुट ओवरब्रिज

न्‍यू अशोक नगर नमो भारत ट्रेन स्‍टेशन को न्‍यू अशोक नगर मेट्रो स्‍टेशन से जोड़ने के लिए 90 मीटर का फुट ओवरब्रिज बनाया गया है. इससे मेरठ और नोएडा के बीच यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार होगा. 

14/16

कितने डिब्‍बे होंगे

बता दें कि नमो भारत ट्रेन में अधिकतम 12 डिब्‍बे हो सकते हैं. इसकी सीट मेट्रो से बिल्‍कुल अलग चेयरकार सीट है. इसमें बैठने की क्षमता 1100 यात्रियों की है. नमो भारत ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. 

15/16

नमो भारत ट्रेन का टिकट कैसे मिलेगा

नमो भारत ट्रेन का टिकट कई तरीकों से बुक किया जा सकता है. आईआरसीटीसी प्लेटफ़ॉर्म से नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक किया जा सकता है. दिल्ली मेट्रो ऐप से भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक किया जा सकता है. 

16/16

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link