पेड़ से बरसने लगे नोट, चारों तरफ मच गई लूट की होड़, 5 मिनट में लोग ले उड़े 50 हजार
राकेश ने बैनामे में देने के लिए गाड़ी की पिछली सीट पर बैग में 5 लाख रुपये रखे थे. उसने तहसील में गाड़ी खड़ी करके शीशा खुला छोड़ दिया था. अचानक बंदर गाड़ी में रखे पांच लाख रुपये में से 50 हजार की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया था.
वहीं जब इसकी जानकारी गाड़ी मालिक राकेश को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने सभी लोगों से लूटे हुए पैसे वापस लेकर मालिक को दे दिए. राकेश ने बताया कि वह तहसील में एक जमीन का बैनामा करने के लिए आया था. बाह तहसील के जैतपुर निवासी राकेश बैनामा कराने आए थे.
राकेश ने बैनामे में देने के लिए गाड़ी की पिछली सीट पर बैग में 5 लाख रुपये रखे थे. उसने तहसील में गाड़ी खड़ी करके शीशा खुला छोड़ दिया था. अचानक बंदर गाड़ी में रखे पांच लाख रुपये में से 50 हजार की गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया था.
बंदर ने इसके बाद गड्डी खोलकर सारे नोट नीचे फेंक दिए. पेड़ से नोटों की बारिश होते देखकर तहसील परिसर में भगदड़ मच गई. लोग नोट लूटने में जुट गए. जब इसकी जानकारी राकेश को हुई तो वह भी वहां पर पहुंच गया. इसी बीच किसी ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दे दी थी. वहां पर पुलिस ने तत्काल पहुंचकर सभी नोटों को इकठ्ठा कर लिया.
राकेश ने सभी नोटों को गिना और पुलिस को धन्यवाद भी दिया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.