अभिनेता रवि किशन ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में ऐसे मनाया छठ महापर्व, देखें शानदार तस्वीरें...
यह पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है. हिंदू धर्म में छठ की काफी मान्यता है. छठ पर महिलाएं सूर्यदेव और छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए 36 घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं और संतान प्राप्ति व बच्चों की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
छठी मैया का आशीर्वाद लेने सांसद रवि किशन घाट पर पहुंचे. घाट पर पूजा-अर्चना कर रहीं माताओं और बहनों को शुभकामनाएं भी दीं.
सांसद व अभिनेता रवि किशन ने आज गोरखपुर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रामगढ़ताल स्थित छठ घाट पर खुद बेदी भी बनाई.
रवि किशन ने कहा कि आज वो जो भी हैं, वो छठी मइया के आशीर्वाद से हैं. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं संबंधित अधिकारियों से श्रद्धालुओं की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया.
उन्होंने छठ की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. तप और समर्पण के इस पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता सूर्यदेव एवं छठी मैय्या से सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूँ.
उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि छठ का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन इस दौरान कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार का पालन करना न भूलें.
सांसद रवि किशन ने लोक आस्था से जुड़े इस चार दिवसीय छठ महापर्व पर गोरखपुर की जनता के साथ समस्त सभी देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी हैं. सांसद ने जनता से इस पावन पर्व एवं व्रत को पूरी श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा, बंधुत्व, और एकता के साथ मनाए जाने का अनुरोध किया है.