Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2269991
photoDetails0hindi

क्यों मनाते हैं निर्जला एकादशी, इस बार महा शिवसंयोग पर एकादशी व्रत से मिलेगा 24 गुना पुण्य लाभ

सनातन धर्म में एकादशी व्रत की बहुत मान्यता है. साल में 24 एकादशी पड़ती हैं लेकिन अगर कोई हर एकादशी को व्रत नहीं रख सकता है वो निर्जला एकादशी का व्रत रख सकता है क्योंकि इस एक व्रत को रखने से ही सभी एकादशी का पुण्य प्राप्त होता है.

निर्जला एकादशी व्रत 2024

1/10
निर्जला एकादशी व्रत 2024

निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है. साल में 24 एकादशी होती है लेकिन मान्यता है कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से साल की सभी 24 एकादशी का पुण्य प्राप्त होता है. 

निर्जला एकादशी 17 को या 18 जून को

2/10
निर्जला एकादशी 17  को या 18 जून को

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 17 जून को सुबह 04:43 से शुरू हो रही है और 18 जून को सुबह 07:28 पर खत्म होगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर निर्जला एकादशी का व्रत 18 जून को रखा जाएगा. 

निर्जला एकादशी ही भीमसेनी एकादशी

3/10
निर्जला एकादशी ही भीमसेनी एकादशी

बताया जाता है कि निर्जला एकादशी का व्रत 5 पांडवों ने रखा था. भीमसेन को सबसे अधिक भूख लगती थी लेकिन उन्होंने भी निर्जला एकादशी का व्रत एक बार रखा था. इस वजह से निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी या पांडव एकादशी भी कहते हैं.

भगवान विष्णु की पूजा

4/10
भगवान विष्णु की पूजा

निर्जला एकादशी का व्रत रखने वाले भक्त स्नानादि कर सूर्योदय के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें. 

कैसे रखा जाता है व्रत

5/10
कैसे रखा जाता है व्रत

ज्येष्ठ माह में बहुत गर्मी होती है और बगैर पानी के पूरे दिन रह पाना मुश्किल होता है लेकिन यह व्रत बिना अन्न और जल के रखा जाता है.  

निर्जला एकादशी 2024 मुहूर्त

6/10
निर्जला एकादशी 2024 मुहूर्त

निर्जला एकादशी को सुबह में ही शिव योग बन रहा है, जो रात 09:39 पी एम तक है. यह शुभ योग है. उसके बाद से सिद्ध योग बनेगा.

निर्जला एकादशी 2024 पारण समय

7/10
निर्जला एकादशी 2024 पारण समय

जो लोग 18 जून को निर्जला एकादशी का व्रत रखेंगे, वे 19 जून को पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. उस दिन निर्जला एकादशी व्रत के पारण का समय सुबह 05:24 से 07:28 के बीच है. 07:28 के बाद से द्वादशी समाप्त हो जाएगी.

निर्जला एकादशी व्रत के लाभ

8/10
निर्जला एकादशी व्रत के लाभ

मान्यता है कि भगवान विष्णु की उपासना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत से पाप और कष्टों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

निर्जला एकादशी व्रत का पुण्य

9/10
निर्जला एकादशी व्रत का पुण्य

यह भी मान्यता है कि इस कठिन व्रत को रखने से हजारों गाय दान करने जैसा पुण्य प्राप्त होता है इसलिए व्रत की हिंदू धर्म में बहुत मान्यता है.

DISCLAIMER

10/10
DISCLAIMER

यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता और धारणा की पुष्टि नहीं करता है.