ODI World Cup 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायरों का ऐलान कर दिया है.
ODI World Cup 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायरों का ऐलान कर दिया है.
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. यहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है.
दर्शकों का कहना है कि भारत 2003 की हार का बदला लेगा. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया था.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल की सभी तैयारियां हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस मैच को देखने के लिए कई वीवीआईपी पहुंचने वाले हैं.
20 साल भारत और ऑस्ट्रेलिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया 5 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है वहीं भारत 2 बार इस ट्रॉफी को जीत चुकि है.
आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए सभी अंपायर के नामों का ऐलान कर दिया है. आगे जानें कौन हैं अंपायर जो इस फाइनल मैच में जिम्मेदारी निभाएंगे. और क्यों हैं ये बदनाम.
इन अंपायरों को मिली जिम्मेदारी
ICC ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में अंपायरिंग के लिए रिचर्ड केटलबोरो, रिचर्ड इलिंगवर्थ और जोएल विल्सन का चयन किया है.
रविवार, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी होंगे. इंग्लिश अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर के रूप में नामित किया गया है
त्रिनिदाद और टोबैगो के जोएल विल्सन के पास थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी दी गई है. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी पाइक्रॉफ्ट फाइनल में मैच रेफरी की जिम्मेदारी दी गई है.
रिचर्ड केटलबोरो बतौर अंपायर टीम इंडिया की पिछली बड़ी आईसीसी नॉकआउट मैचों में हार का गवाह रहे हैं. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी, उस मुकाबले में रिचर्ड केटलबोरो अंपायर की भूमिका में थे.
महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल में हार गई थी, उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो ने अंपायरिंग की थी. इसके बाद भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज ने हराया, टीम इंडिया की उस हार का भी रिचर्ड केटलबोरो गवाह रहे.
भारतीय टीम की खराब किस्मत और बतौर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का सिलसिला यहीं नहीं थमा. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शानदार खेल का नजारा पेश किया, लेकिन फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हरा दिया. उस मैच में भी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो थे.
वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, रिचर्ड केटलबोरो टीम इंडिया की उस हार का भी गवाह बने, उस मैच में रिचर्ड केटलबोरो अंपायर की भूमिका में थे.