PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, 2000 रुपये चाहिए तो फौरन कर लें ये काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए केंद्र सरकार जरूरतमंद और पात्र किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है.

Wed, 01 May 2024-11:13 am,
1/10

पीएम किसान योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए केंद्र सरकार जरूरतमंद और पात्र किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है. 

 

2/10

16 किस्तें ट्रांसफर

पीएम किसान योजना की अब तक 16 किस्तों का पैसा लाभार्थी किसानों के खाते में पहुंच चुका है. 

 

3/10

17वीं किस्त का इंतजार

पीएम किसान के लाभार्थी किसान अगली किस्त के 2 हजार रुपये खाते में आने का इंतजार कर रहे हैं. 

 

4/10

किस्त के लिए पात्रता

पीएम किसान की किस्त के लिए कुछ पात्रता और शर्तों को पूरा करना जरूरी है, वरना किस्त खाते में आने से अटक सकती है.

 

5/10

भू सत्यापन जरूरी

पीएम किसान की किस्त पाने के लिए लैंड सीडिंग यानी भू सत्यापन जरूरी है. किसानों को कृषि योग्य भूमि का सत्यापन कराकर इसे लिंक कराना होता है. 

 

6/10

कैसे कराएं लैंड सीडिंग

इस काम को आप अपने पटवारी, ब्लॉक के कृषि अधिकारियों से मिलकर करा सकते हैं. पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनकी कृषि योग्य जमीन 2 एकड़ या इससे कम है. 

 

7/10

ई-केवाईसी अनिवार्य

ई-केवाईसी और बैंक अकाउंट और आधार से लिंक करने को भी अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर किस्त का पैसा अटक भी सकता है.

8/10

सालाना मिलते हैं 6 हजार रुपये

पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से सालाना 6 हजार रुपये पात्र किसानों को मिलते हैं. योजना का पैसा 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में भेजा जाता है.

9/10

कब आ सकती है पीएम किसान की 17वीं किस्त?

पीएम किसान योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई, दूसरी अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में जारी की जाती है. यानी 17वीं किस्त का पैसा अप्रैल से जून के बीच में किसानों के खाते में आएगा. लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जून में अगली किस्त किसानों के खाते में आ सकती है.

 

10/10

परेशानी होने पर यहां करें संपर्क

परेशानी को दूर करने के लिए आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मदद ले सकते हैं या पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link