नीली जैकेट सफेद कुर्मा-पजामा पहनकर पीएम मोदी ने ली शपथ, जानें क्या है इस रंग का मतलब

पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लिए हैं. पीएम मोदी हर बार अलग-अलग जैकेट पहनकर शपथ लेने पहुंचे हैं. इस बार वह नीली जैकेट और सफेद कुर्ता-पजामा पहने नजर आए. तो आइये जानते हैं नीले रंग का मतलब क्‍या होता है?.

अमितेश पांडेय Sun, 09 Jun 2024-11:53 pm,
1/10

मोदी जैकेट

पीएम मोदी हमेशा एक खास तरह की जैकेट पहनते हैं, जो अब 'मोदी जैकेट' के नाम पर फेमस हो गई है. पीएम मोदी ने हर बार शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग रंग की जैकेट पहनकर शपथ ली. 

2/10

कहां सिलाई गई

पीएम मोदी की यह सारी जैकेट खासतौर पर अहमदाबाद में ही सिली जाती रही है. 

3/10

नीली जैकेट

ऐसे में तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले रहे नरेंद्र मोदी ने जैकेट शाही नीले रंग का चुना. 

4/10

शक्तिशाली रंग

ज्योतिष के अनुसार, यह बेहद गहरा और शक्तिशाली रंग माना जाता है. 

5/10

आध्यात्मिक गहराई का प्रतीक

यह रंग स्थिरता, ज्ञान, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक गहराई का प्रतीक माना गया है. यह रंग भावनाओं, ज्ञान और संवेदनशीलता को दर्शाने वाला है. 

6/10

नीला रंग का मतलब

नीला रंग मन को शांति देने वाला और संतुलन प्रदान करने वाला माना गया है. यह शक्ति और शांति को भी प्रदर्शित करता है. 

7/10

लाइट ब्राउन रंग की जैकेट

पहली बार जब 2014 में 26 मई को पीएम मोदी ने शपथ लिया था तो उन्होंने लाइट ब्राउन रंग की जैकेट पहनी थी. 

8/10

लाइट ब्राउन रंग का मतलब

यह लाइट ब्राउन रंग ताकत और व्यावहारिक स्वभाव को दर्शाता है. इस रंग के प्रभाव में रहने वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग भरोसेमंद, मेहनती और जमीन से जुड़े होते हैं. 

9/10

दूसरी बार शपथ में क्‍या पहना?

वहीं, 2019 में जब पीएम मोदी ने दूसरी बार शपथ ग्रहण किया तो उन्होंने लाइट ग्रे कलर की जैकेट पहनी थी. इसके साथ ही पीएम मोदी हर बार सफेद रंग का कुर्ता पहने शपथ लेने पहुंचे. 

10/10

तीसरी बार चुनाव लड़े

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़े थे. इस बा उनको 6,12,970 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के अजय राय को 4,60,457 वोट मिले. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link