लखनऊ से सांसद बने राजनाथ सिंह को एक बार फिर रक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
बीएल वर्मा को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभारी बनाया गया.
गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को पहली बार मंत्री बनाया गया है. उनको पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री और विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया.
अपना दल प्रमुख और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री बनी हैं.
रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
प्रो. एसपी. सिंह बघेल को मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री और पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
पीलीभीत से सांसद बने जितिन प्रसाद को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री का प्रभार मिला है.
महराजगंज लोकसभा से सांसद बने पंकज चौधरी को वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा मिला है.
बांसगांव से लगातार तीसरी बार सांसद बने कमलेश पासवान को ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.