Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2327287
photoDetails0hindi

इंसान की ये आम गलतियां खंडित कर देती हैं व्रत, प्रेमानंद महाराज ने बताया

हिंदू धर्म में व्रत रखने का खास महत्व माना जाता है. लेकिन इसको लेकर कुछ नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना होता है. आस्था के अनुसार लोग तिथि, त्योहार या सप्ताह के किसी दिन व्रत रखते हैं. वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने व्रत को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं.

प्रेमानंद महाराज

1/8
प्रेमानंद महाराज

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को हर कोई जानता है. उनके सत्संग में दूर-दूर से लोग आते हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रवचनों को खूब सुना जाता है. 

 

व्रत खंडित होने की वजह

2/8
व्रत खंडित होने की वजह

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन के वीडियो वायरल होते रहते हैं. उन्होंने व्यक्ति की उन 5 गलतियों के बारे में बताया है, जिसके चलते व्रत खंडित हो सकता है. 

 

दिन में सोना

3/8
दिन में सोना

प्रेमानंद महाराज ने प्रवचन के दौरान बताया कि उपवास के समय दिन में नहीं सोना चाहिए, ऐसा करने से व्रत खंडित हो सकता है. 

 

शौच

4/8
शौच

व्रत में बार-बार शौच नहीं जाना चाहिए. बार-बार बाथरूम जाने से व्रत खंडित हो सकता है. 

 

लगातार खाना

5/8
लगातार खाना

व्रत के दौरान ज्यादा मुंह नहीं चलाना चाहिए. दिनभर खाने पीनी की चीजें खाने से बचना चाहिए. इससे व्रत खंडित हो सकता है. 

 

झूठ बोलना

6/8
झूठ बोलना

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि व्रत में व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए. इसके अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे व्रत खंडित हो सकता है.

संबंध

7/8
संबंध

व्रत में  गलती से भी अपने पार्टनर के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए, नहीं तो इससे व्रत खंडित हो सकता है. 

 

Disclaimer

8/8
Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.