कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पंचगंगा घाट पर लोगों से संवाद किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे.
एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, वीरेंद्र सिंह व मेवालाल बागी, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
इसके बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से 11 बजे संत शिरोमणि रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने कज्जाकपुरा में गाड़ी रोक कर स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की.
प्रियंका ने राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के बाद जगजीवन राम जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
प्रियंका गांधी संत रविदास मंदिर से बोट के जरिए रामघाट स्थित गुलेरिया कोठी रवाना हुई. यहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जेल गए लोगों और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद किया.
प्रियंका गांधी ने पंचगंगा घाट पर लोगों से संवाद किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे.