Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2523082
photoDetails0hindi

अयोध्या में सवा सौ करोड़ से बनेंगे छह विशाल प्रवेश द्वार, रामनगरी पहुंचते ही भक्तों को होगा त्रेतायुग का अहसास

श्रीराम राम मंदिर के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में देसी- विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं. रामनगरी अयोध्या वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनकर उभर रही है.

अयोध्या बनी वैश्विक आकर्षण का केंद्र

1/10
अयोध्या बनी वैश्विक आकर्षण का केंद्र

श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों का प्रमुख केंद्र बन गई है. रोजाना लाखों लोग यहां आते हैं, जिसके चलते शहर का बहुमुखी विकास और आधारभूत ढांचे का निर्माण तेजी से हो रहा है.  

रामायण कालीन थीम पर प्रवेश द्वार

2/10
रामायण कालीन थीम पर प्रवेश द्वार

अयोध्या को लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, गोरखपुर और अंबेडकरनगर से जोड़ने वाले हाइवे पर रामायण कालीन पात्रों के नाम पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. इन प्रवेश स्थलों को पर्यटकों की सुविधाओं के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.  

6 टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निर्माण

3/10
6 टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का निर्माण

अयोध्या के सभी 6 प्रमुख प्रवेश द्वारों पर आधुनिक टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) बनाए जा रहे हैं. 5-5 हेक्टेयर भूमि पर बने इन केंद्रों पर 125 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें प्रत्येक सेंटर पर लगभग 21 करोड़ रुपये का बजट है.  

आधुनिक सुविधाओं से लैस केंद्र

4/10
आधुनिक सुविधाओं से लैस केंद्र

टीएफसी में पर्यटकों के लिए साफ-सुथरे वॉशरूम, विश्राम स्थल, जानकारी कक्ष और बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही यहां ईवी चार्जिंग स्टेशन और 200 वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. 

टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर कंपलिट पैकेज

5/10
टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर कंपलिट पैकेज

तमाम तरह की सुविधाओं जैसे खाने, ठहरने, पार्किंग और मनोरंजन के साधनों के अलावा टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर में पर्यटकों की सहायता के लिए कर्मचारी भी रहेंगे, जो उन्हें विभिन्न प्रकार सुविधाएं प्रदान करेंगे.  

हाई-क्लास होटल और रेस्त्रां

6/10
हाई-क्लास होटल और रेस्त्रां

अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) टीएफसी के अतिरिक्त हिस्से में पीपीपी मॉडल पर हाई-क्लास होटल, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया और रेस्त्रां बनाएगा. यह पर्यटकों को आरामदायक और शानदार अनुभव प्रदान करेगा. 

प्रवेश द्वारों के नाम: श्रद्धा का प्रतीक

7/10
प्रवेश द्वारों के नाम: श्रद्धा का प्रतीक

सभी प्रवेश द्वार भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, जटायु, गरुण और हनुमान जी के नाम पर बनाए जा रहे हैं. यह रामायण के पात्रों के प्रति श्रद्धा को दर्शाने के साथ-साथ अयोध्या के धार्मिक महत्व को और भी बढ़ाएंगे.  

पर्यटन की विस्तृत जानकारी

8/10
पर्यटन की विस्तृत जानकारी

टीएफसी पर अयोध्या और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी. पर्यटक यहां से शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.  

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

9/10
तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

पीडब्ल्यूडी इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कर रहा है, जबकि एनएचएआई इनके डिजाइन पर काम कर रहा है. निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द इन आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके.  

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.