Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand684080
photoDetails0hindi

रामजन्मभूमि पर समतलीकरण के दौरान मिली देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और मंदिर के अवशेष, देखें Photos

अयोध्या रामलला जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान कुछ अभूतपूर्व अवशेष मिले हैं. इससे यहां राम मंदिर होने के सुबूत पुख्ता होते दिख रहे हैं. रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी दी है.

1/5

दरअसल, अयोध्या रामलला राम जन्मभूमि में समतलीकरण के दौरान मंदिर के कुछ अवशेष मिले हैं जिनमें मंदिर के आमलक, मूर्ति युक्त पाषाण के खंभे, प्राचीन कुआं, मंदिर के चौखट, जैसे साक्ष्य भी मिले हैं. 

2/5

गौरतलब है लॉकडाउन का पालन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गृभगृह में समतलीकरण का कार्य करवा रहा है. यहां पर जेसीबी से खुदाई हो रही है. 

3/5

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि समतलीकरण के दौरान अब तक मिले पुरावशेषों में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश, आमलक व दोरजाम्ब कलाकृतियां हैं. इसके अलावा मेहराब के पत्थर, सात ब्लैक टच स्टोन के स्तम्भ व छह रेड सैंड स्टोन के स्तम्भ के अलावा पांच फिट आकार की नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति भी प्राप्त हुई है.

4/5

महासचिव चंपत राय ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अनुमति से चल रहे समतलीकरण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के साथ सभी निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है. 

5/5

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये भी बात कही है कि लॉकडाउन की वजह से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही है.