Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand772017
photoDetails0hindi

रामलीला: दिन भर रिहर्सल के बाद सितारों का 'रामायण अवतार', देखिए दमदार तस्वीरें

पहली बार अयोध्या में हो रही भव्य रामलीला में बॉलीवुड सितारे भी चार चांद लगा रहे हैं. श्रीराम की जन्मभूमि में चल रही रामलीला हर दिन के साथ नए-नए चरित्र और उन्हें निभा रहे सितारों से सजती जा रही है.

1/7

शुक्रवार को रामलीला में अंगद के किरदार का आगमन हुआ. इस किरदार को निभाया भोजपुरी गायक, अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने. उन्होंने अपने संवाद और अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. 

2/7

मनोज तिवारी लव कुश रामलीला में अंगद का ही किरदार निभाते आए हैं. उनकी भाव-भंगिमाएं और संवाद अदायगी का तरीका ऐसा था, मानो अंगद का चरित्र उनमें रचा बसा हो. 

3/7

रामायण का हर किरदार अपने आपमें काफी मजबूत है. इसे निभाने के लिए किरदार में उतरना बेहद जरूरी है. मनोज तिवारी से पहले बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन जब भरत के तौर पर रामलीला में दिखे तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने अपने ट्विटर से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं 

4/7

हनुमान का किरदार रामायण के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से है. इसे निभाने वाले बिंदु दारा सिंह इस किरदार को निभाना गर्व की बात मानते हैं. 

5/7

इससे पहले उनके पिता दारा सिंह लोकप्रिय सीरियल रामायण में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. अब उनके बेटे इस किरदार को जब निभाते हैं तो अपने पिता को याद करते हैं. 

6/7

रावण के किरदार में शाहबाज खान सबसे बड़े खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. सीता हरण से लेकर रावण के दरबार तक के दृश्य में वे जान फूंक देते हैं.

7/7

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर असरानी रामलीला में नारद की भूमिका निभा रहे हैं. लव कुश रामलीला में वे नारद का किरदार निभाते रहे हैं.