25 रुपये में लेडीज सूट और 50 में शर्ट, यूपी के इस शहर में एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार

यूपी के सहारनपुर में एशिया की सबसे बड़ी मार्केट सजती है. यहां जनपथ, सरोजनीनगर, चांदनी चौक, लाजपथ नगर और करोलबाग मार्केट से भी सस्‍ते कपड़े मिल जाते हैं. यहां पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली तक के लोग शॉपिंग करने आते हैं.

अमितेश पांडेय Oct 24, 2024, 21:36 PM IST
1/14

सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट

सहारनपुर की रायवाला कपड़ा मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट मानी जाती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां 3500 से अधिक दुकानें हैं. 

 

2/14

75 साल पुरानी मार्केट

रायवाला के कपड़ा मार्केट को साल 1947 में बसाया गया था. यहां दिल्‍ली ही नहीं पंजाब और हरियाणा से भी लोग कपड़े खरीदने आते हैं. 

3/14

ऐसे हुई बाजार की शुरुआत

देश बंटवारे के बाद पाकिस्‍तान से आए लोगों ने जीवन यापन के लिए सहारनपुर में फड़ लगाना शुरू कर दिया. लोगों ने छोटे स्‍तर पर कपड़ों का कारोबार शुरू किया. 

4/14

अलग पहचान

बाद में इसी कपड़े के बाजार ने अपनी अलग पहचान बना ली और धीरे-धीरे एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट बन गई. 

5/14

दूर-दूर तक फेमस

कपड़ा मार्केट के मुख्य संरक्षक ने बताया कि सहारनपुर का कपड़ा मार्केट दूर-दूर तक फेमस है. यहां बहुत कम दाम में महिलाओं और बच्‍चों के कपड़े मिल जाते हैं. 

6/14

पहले टुकड़ों में बेचते थे कपड़े

उन्‍होंने बताया कि 1947 के बाद पाकिस्तान से सहारनपुर पहुंचे लोगों ने छोटे स्तर पर कपड़ों के टुकड़ों से अपना कारोबार शुरू किया था. 

7/14

सिर्फ लेडीज कपड़ों का बाजार

बताया गया कि रायवाला मार्केट की शुरुआत लेडीज कपड़ों से हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी तरह के कपड़ों की बिक्री शुरू हो गई. 

8/14

कम दाम में कपड़े

देशभर की कपड़ा मंडियों में सहारनपुर का रायवाला कपड़ा मार्केट सबसे कम कीमत में कपड़े बेचने के लिए फेमस है. 

9/14

3500 से ज्‍यादा दुकानें

बताया गया कि वर्तमान में रायवाला कपड़ा बाजार में 3500 से ज्‍यादा दुकानें सजती हैं. यहां के व्‍यापारियों का दावा है कि इतनी बड़ी मार्केट पूरे देश में कहीं नहीं लगती है. 

10/14

20 रुपये में मिलता है लेडीज सूट

1947 के दो साल बाद रायवाला मार्केट का आर्थिक विस्तार बढ़ता गया. यहां 20 रुपये से लेडीज सूट बिकना शुरू हो जाते हैं. 

11/14

लेडीज सूट के लिए फेमस

रायवाला का यह बाजार शुरू से ही कपड़े के लिए जाना जाता है, लेकिन बाद में इस बाजार को लेडीज सूट के लिए प्रसिद्धि मिली.

12/14

कहां से लाते हैं कपड़ा

यहां के व्‍यापारी सूरत, अहमदाबाद, अमृतसर, भीलवाड़ा, मुम्बई, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि शहरों की कपड़ा मिलों में जाकर सस्ते दामों पर कपड़ा उपलब्ध करवाते हैं. 

13/14

थोक और फुटकर सामान

रायवाला कपड़ा मार्केट में लहंगा, शूटिंग, शॉर्टिंग, शूट लांचा, पटियाला सूट आदि कई तरह के लेडीज सूट मिलते हैं. यहां पर थोक और फुटकर दोनों तरह का सामान मिलता है. 

14/14

डिस्‍क्‍लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link