Satyanarayan Pooja: ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर सत्यनारायण पूजा करना होगा अति शुभ,घर में फैलेंगी खुशियां
Satyanarayan Pooja: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. भगवान विष्णु की इस दिन पूरे विधान से पूजा की जानी चाहिए.
पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व
हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है.
पूर्णिमा तिथि
पूर्णिमा तिथि पर, पूर्णिमा के दिन, सत्यनारायण व्रत मनाया जाता है इस ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को भी सत्यनारायण भगवान की पूजा का आयोजन अपने घर में कर सकते हैं.
सत्यनारायण पूजा
पूर्णिमा तिथि के दिन अगर सत्यनारायण पूजा कराएं तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
पुण्य फल
सत्यनारायण पूजा का घर में इस दिन आयोजन करने से भक्तों को पुण्य फल प्राप्त होते हैं और मनोवाछित इच्छा पूरी होती है.
21 जून
पूर्णिमा तिथि 21 जून को सुबह 7 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन 22 जून को 6 बजकर 37 मिनट तक रहने वाली है. व्रत 21 जून को रखा जाना है.
सत्यनारायण
वहीं, सत्यनारायण पूजा करवाना है तो इसके लिए शुभ मुहूर्त 22 जून है. पूजा का आयोजन करान 22 जून को ही करना सही हो सकता है.
सत्यनारायण कथा
सत्यनारायण कथा जब भी करें, ध्यान रखें कि पूजा पूरे परिवार के साथ बैठकर सुनें और सुनाएं. इससे भगवान विष्णु की कृपा पूरे परिवार पर बरसेगी.
सत्यनारायण भगवान
पूर्णिमा के दिन अगर सत्यनारायण भगवान की कथा करें तो घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है.
प्रसाद वितरित
सत्यनारायण भगवान की पूजा पूरी हो जाए तो भक्तों में प्रसाद वितरित करें व कन्याओं और जरूरतमंद लोगों को कुछ न कुछ दान जरूर करें.
डिस्क्लेमर
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.