Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1994703
photoDetails0hindi

इलायची के छिलके फेंके नहीं, इस तरह करें इस्तेमाल, इन रोगों से मिलेगा छुटकारा

Cardamom Peels: इलायची के छिलके का इस्तेमाल कई प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से न केवल जी मचलने की समस्या से निजात मिलता है बल्कि और भी कई प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है. आगे जानें कैसे करें इलायची के छिलके हो सकते हैं फायदेमंद...

 

Cardamom Peels

1/10
Cardamom Peels

इलायची के छिलके का इस्तेमाल कई प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से न केवल जी मचलने की समस्या से निजात मिलता है बल्कि और भी कई प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है. आगे जानें कैसे करें इलायची के छिलके हो सकते हैं फायदेमंद...

 

फायदे जानें

2/10
फायदे जानें

छोटी सी इलायची अपनी खुशबू और स्वाद के लिए जानी जाती है.

फायदा नंबर-1

3/10
फायदा नंबर-1

इलायची में कई सारे पोषक तत्व होते हैं.

फायदा नंबर-2

4/10
फायदा नंबर-2

इलायची के छिलके से बना चूर्ण पेट की समस्या को दूर करता है. इससे पेट भी साफ होता है.

फायदा नंबर-3

5/10
फायदा नंबर-3

इलायची का छिलका मूड फ्रेशनर की तरह काम करता है. इससे जी नहीं मचलाता है.

फायदा नंबर-4

6/10
फायदा नंबर-4

इलायची का छिलका एसिटिडी में रामबाण है. साथ ही ये खाने को पचाने में मदद करता है.

फायदा नंबर-5

7/10
फायदा नंबर-5

यदि आपको अपच की समस्या के कारण या खाना खाने के बाद जी मचलाने जैसी समस्या होती है तो आप इलायची के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आप जावित्री चूर्ण के साथ इलायची के छिलके को घिसें और मिश्री मिलाकर सेवन करें. ऐसा करने से न केवल जी मिचलाने की समस्या दूर होगी बल्कि अपच से भी राहत मिल सकती है.

ऐसे करें तैयार

8/10
ऐसे करें तैयार

इलायची के छिलके लें, इसमें अजवाइन, धनिए के बीच औऱ काला नमक डाले

ऐसे करें तैयार

9/10
ऐसे करें तैयार

इसके बाद सभी को तवे पर गर्म कर पीस लें. बाद में इस चूर्ण का सेवन करें.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  यह सूचना विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.