उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्कयारा सुरंग रेस्क्यू के बाद की पहली तस्वीर आई सामने.
रेस्क्यू के बाद मजदूरों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की ये तस्वीर सामने आई है.
रेस्कयू ऑपरेशन से सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. पहले श्रमिक के बाहर आते ही भारत माता और बौखना ग देवता का जयघोष हुआ.
17 दिन बाद रेस्क्यू में सफलता मिली है. सभी श्रमिकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया है.
सुरंग के बाहर बने अस्थायी अस्पताल में सभी का उपचार किया जा रहा है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिये इस सुखद सूचना की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि बाबा बौख नाग जी असीम कृपा रही है.
फिलहाल मजदूरों को मीडिया से दूर रखा गया है.
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएम के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए.
उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों 1-1 करके को बाहर निकाला जा रहा है.