ये हैं यूपी के टॉप 10 अरबपति, जानें क्‍या करते हैं काम?

देश के शीर्ष अरबपतियों में यूपी के भी कई दिग्‍गज शामिल हैं. पिछले वर्षों में यूपी में अरबपतियों की संख्‍या बढ़ी है. इसमें कई युवा भी शमिल हैं. तो आइये जानते हैं यूपी के अरबपतियों की सूची में कौन-कौन शामिल है.

अमितेश पांडेय May 24, 2024, 21:06 PM IST
1/9

मुरलीधर

घड़ी साबुन बनाने वाले मुरलीधर यूपी के सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं. पिछले साल की विश्व प्रतिष्ठित हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट में मुरलीधर के पास करीब 14000 करोड़ रुपये का कारोबार है. 

2/9

बिमल ज्ञानचंदानी

मुरलीधर के भाई बिमल ज्ञानचंदानी भी अरबपतियों की सूची में शामिल हैं. उनके पास 9,400 करोड़ का कारोबार है. 

3/9

सचिन अग्रवाल

सचिन अग्रवाल के पास 4,300 करोड़ का कारोबार है. वह पीटीसी इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी का संचालन करते हैं.  

4/9

अनिल कुमार सिंह

अनिल कुमार सिंह के पास  4,200 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह एपको इंफ्राटेक नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

5/9

अलख पांडेय

अलख पांडेय के पास  3,700 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह फिजिक्सवाला नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

6/9

हितेश ओबेराय

हितेश ओबेराय के पास 3,000 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह इंफोएज इंडिया नाम की कंपनी का संचालन करते हैं

7/9

आनंद स्वरूप अग्रवाल

आनंद स्‍वरूप अग्रवाल के पास 2,000 करोड़ रुपये का कारोबार है. वह इंडिया पेस्टीसाइड नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

8/9

राघव चंद्रा

राघव चंद्रा के पास 2,000 करोड़ का कारोबार है. वह अर्बन कंपनी का संचालन करते हैं. 

9/9

फरीद अहसान

फरीद अहसान के पास 1,800 करोड़ का कारोबार है. वह शेयरचैट नाम की कंपनी का संचालन करते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link