अप्रैल रहा सबसे गर्म महीना, 123 साल का रिकॉर्ड टूटा, जानें मई में कैसा रहेगा मौसम
यूपी समेत कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. यूपी के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया. वहीं, अधिकांश जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. अप्रैल महीने ने 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
UP Weather Forecast
यूपी समेत कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. यूपी के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया. वहीं, अधिकांश जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. अप्रैल महीने ने 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
1901 में हुआ था
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, भारत में अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि 1901 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक रहा.
अप्रैल में दो बार लू चली
वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 1980 के दशक से सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के महीने में 5 से 7 और फिर 15 से 30 तारीख के बीच दो दौर में लू चली.
5 से 7 दिन और लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में इस महाने 5 से 7 दिन तक लू चलने की संभावना है. लोगों को लू से बचने की अपील की गई है.
कब होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 4 मई को हल्की बारिश की संभावना है. इसके बावजूद 4 से 6 मई के दौरान अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.
कल कैसा रहेगा मौसम
वहीं, 3 मई को अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री रह सकता है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
इस बार ज्यादा लू चली
आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अप्रैल में 2023 की तुलना में कहीं अधिक दिन लू चली, जो अब तक का सबसे गर्म साल है.
मई में सामान्य बारिश
वहीं, मई के महीने में सामान्य बारिश होने का अनुमान है. उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों, प्रायद्वीपीय और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.