Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2434940
photoDetails0hindi

उरी आतंकी हमले में यूपी के चार जवानों ने दी शहादत, फिर सर्जिकल स्ट्राइक ने कैसे पलटी बाजी

URI Terrorist Attack: जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में 18 सितंबर 2016 को आतंकी हमले की आज आठवीं बरसी है. यह हमला एलओसी के पास मौजूद भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुआ था. जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों किए गए इस हमले में भारत के 18 वीर जवान देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. वहीं जवाबी कार्रवाई में सेना ने सभी चारों आतंकवादियों को मार गिराया था. पिछले 20 सालों में यह भारत के ऊपर सबसे बड़ा आंतकी हमला था. 

उरी आतंकी हमले में यूपी के चार जवानों ने दी शहादत, फिर सर्जिकल स्ट्राइक ने कैसे पलटी बाजी

1/10
उरी आतंकी हमले में यूपी के चार जवानों ने दी शहादत, फिर सर्जिकल स्ट्राइक ने कैसे पलटी बाजी

उरी हमला

2/10
उरी हमला

जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में 18 सितंबर 2016 को यह आतंकी हमला हुआ था. आज हम उरी हमले की आठवीं बरसी बना रहे हैं. 

कहां हुआ था

3/10
कहां हुआ था

जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर यह हमला किया गया था. हमले में सेना के 18 जवान शहीद हुए थे.

किसने किया

4/10
किसने किया

हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, इसी आतंकी संगठन के चार आतंकवादियों ने सेना मुख्यालय पर हमला किया था.

यूपी के जवान

5/10
यूपी के जवान

इस आतंकी हमले में यूपी के चार जवान शहीद हुए थे. इन चार शहीदों में तीन सिपाही तो एक लांस नायक के पद पर सेना में कार्यरत थे. 

लांस नायक आर.के. यादव

6/10
लांस नायक आर.के. यादव

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले लांस नायक आरके यादव 6 बिहार रेजिमेंट में थे. मात्र 33 साल की उम्र में देश की रक्षा के लिए इन्होंने अपनी प्राण न्यौछावर कर दिए.

सिपाही गणेश शंकर

7/10
सिपाही गणेश शंकर

सिपाही गणेश शंकर उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के घूरापाली गांव के निवासी थे. वह भी बिहर रेजिमेंट में सिपाही थे.

सिपाही हरेंद्र यादव

8/10
सिपाही हरेंद्र यादव

सिपाही हरेंद्र यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के देऊपुर (पाही) गांव निवासी थे. बेहद गरीब परिवार से आने वाले शहीद सिपाही हरेंद्र यादव बचपन से बहुत बहादुर थे.

सिपाही राजेश कुमार सिंह

9/10
सिपाही राजेश कुमार सिंह

सिपाही राजेश कुमार सिंह 6 बिहार रेजिमेंट में तैनात थे. ये उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे. अपने बेटे की शहादत की खबर सुनकर इनके घरवालों ने भारत सरकार द्वारा जवाबी कार्रवाई करने तक भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. 

बदला

10/10
बदला

उरी हमले के 2 हफ्तों के अंदर ही भारतीय सेना ने POK में घुसकर 50 से ज्यादा आतंकवादियों को मारा था. यह हमला बहुत सुनियोजित तरीके से किया गया था.