Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2349944
photoDetails0hindi

लड़कियों की 'नीरज चोपड़ा' है ये खिलाड़ी, जानें यूपी-उत्तराखंड के कौन से 11 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में करेंगे कमाल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में  मात्र एक दिन रह गया है. हालांकि, बुधवार से केवल फुटबॉल की ही स्पर्धा शुरू होगी. ओलंपिक में भारत का भी स्वर्णिम इतिहास रहा है. भारत ने ओलंपिक में 8 हॉकी गोल्ड मेडल जीते हैं. जो अब तक एक विश्व रिकॉर्ड है. तो वहीं एकल ( Individual ) खेलों में भारत ने अब तक दो गोल्ड मेडल जीते हैं. ये दो गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी निशानेबाजी में अभिनव बिंद्रा और भाला फेंक में नीरज चोपड़ा हैं. आज हम इन स्लाइड्स की मदद से यूपी और उत्तराखंड के खिलाड़ियों की बात करेंगे जोकि पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने के लिए अपनी जी जान लगाने के लिए तैयार हैं.

लड़कियों की 'नीरज चोपड़ा' है ये खिलाड़ी, जानें यूपी-उत्तराखंड के कौन से 11 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में करेंगे कमाल

1/12
लड़कियों की 'नीरज चोपड़ा' है ये खिलाड़ी, जानें यूपी-उत्तराखंड के कौन से 11 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में करेंगे कमाल

ललित कुमार उपाध्याय

2/12
ललित कुमार उपाध्याय

यूपी के काशी से हॉकी के स्टार ललित कुमार उपाध्याय का जन्म 1 दिसंबर 1993 में हुआ था. टोक्यो ओलंपिक में 41 सालों के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली पुरुषों की हॉकी टीम में एक महत्वपूर्ण सदस्य थे. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था. 

लक्ष्य सेन

3/12
लक्ष्य सेन

भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुआ था. लक्ष्य सेन पूर्व विश्व जूनियर नंबर 1 हैं. पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है. 

पारुल चौधरी

4/12
पारुल चौधरी
भारत की 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ की धाविका का जन्म 15 अप्रैल 1995 को यूपी के मेरठ में हुआ था. 2022 में हुए 19वें एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर यूपी की योगी सरकार ने पारुल को यूपी पुलिस में DSP की पोस्ट से नवाजा है. 

अन्नू रानी

5/12
अन्नू रानी

भारत की प्रमुख महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी का जन्म 28 अगस्त 1992 को यूपी के मेरठ में हुआ था. नीरज चौपड़ा के बाद अन्नू रानी भारत की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भाला फेंक स्पर्धा में विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है. 

प्रियंका गोस्वामी

6/12
प्रियंका गोस्वामी

यूपी के मेरठ में 10 मार्च 1996 को जन्मी प्रियंका गोस्वामी एक भारतीय एथलीट हैं. प्रियंका महिलाओं की 20 किमी वॉक रेस के साथ मैराथन वॉक रेस मिक्स्ड रिले में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगी.

शुभंकर शर्मा

7/12
शुभंकर शर्मा
यूपी के झांसी में जन्मे शुभंकर शर्मा का जन्म 21 जुलाई 1996 में हुआ था. 2013 से पेशेवर गोल्फ खोलने वाले शुभंकर शर्मा से भी पेरिस ओलंपिक में अच्छा खेल दिखाने की उम्मीद है.

रामबाबू

8/12
रामबाबू

रामबाबू का जन्म यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ था. पेरिस ओलंपिक में रामबाबू पुरुषों की 20 किमी वॉक रेस में भाग लेकर भारत के लिए मेडल जीतने का प्रयास करेंगे.

राजकुमार पाल

9/12
राजकुमार पाल

यूपी के गाजीपुर जिले से भारत के लिए हॉकी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले राजकुमार पाल का जन्म 1 मई 1998 को हुआ था. पेरिस ओलंपिक के लिए टीम में चुने गए राजकुमार अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं. 

अंकिता ध्यानी

10/12
अंकिता ध्यानी
देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 5 फरवरी 2002 को जन्म लेने वाली अंकिता ध्यानी भारत के लिए एथलेटिक्स में मध्यम से लंबी दूरी की धाविका हैं. पेरिस ओलंपिक में अंकिता महिलाओं की 5000 मीटर रेस में भाग लेंगी.

परमजीत बिष्ट

11/12
परमजीत बिष्ट

उत्तराखंड के चमोली जिले में 3 मार्च 2002 को जन्मे भारतूय एथलीट हैं. पेरिस ओलंपिक में परमजीत यूपी के रामबाबू के साथ मिलकर पुरुषों की 20 किमी वॉक रेस में भाग लेकर देश के लिए मेडल जीतने का प्रयास करेंगे.

सूरज पंवार

12/12
सूरज पंवार

पौड़ी गढ़वाल जिले में 2 अप्रैल 2001 को जन्मे सूरज पंवार भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड रिले मेराथन वॉक रेस में भाग लेंगे. इस दौड़ में उनका साथ यूपी की प्रियंका गोस्वामी देंगी.