काशी की देव दीपावली कब?, 12 लाख दीये से रोशन हो उठेंगे वाराणसी के 84 घाट
रामनगरी अयोध्या की तरह भोले नाथ की नगरी काशी में भी देव दिवाली मनाई जाती है. इस बार भव्य और दिव्य देव दिवाली मनाने को लेकर वाराणसी में तैयारियां शुरू हो गई हैं. तो आइये जानते हैं काशी में कब मनाई जाएगी देव दिवाली?.
लोकल से ग्लोबल हुई देव दिवाली
पिछले कुछ वर्षों में काशी की देव दिवाली लोकल से ग्लोबल हो गई है. यही वजह है कि काशी में विदेशी पर्यटकों का जुटना शुरू हो गया है.
कब है देव दिवाली?
इस बार काशी के लक्खा मेलों में शुमार देव दीपावली का उत्सव 15 नवंबर को मनाया जाएगा.
नया रिकॉर्ड बनेगा
इस बार काशी के घाटों को 84 घाट 12 लाख दीपों से रोशन कर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
प्रांतीय मेला घोषित
योगी सरकार देव दिवाली को दिव्य और भव्य बनाने के लिए इसे पहले ही प्रांतीय मेला घोषित कर चुकी है.
ग्रीन आतिशबाजी
काशी में इस बाद देव दिवाली पर दिव्य लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा.
12 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य
योगी सरकार काशी में 12 लाख दीपों से घाटों और कुंडों को रोशन करने की योजना पर काम कर रही है.
गाय के गोबर से तैयार होंगे दीपक
पर्यटन विभाग के अफसरों का कहना है कि 12 लाख दीयों में ढाई से तीन लाख दिये गाय के गोबर बनाए जाएंगे.
रेत पर भी जलाए जाएंगे दीये
इतना ही नहीं अद्भुत और आलौकिक दर्शन के लिए घाटों के अलावा गंगा किनारे रेत पर भी दिये जलाए जाएंगे.
फसाल लाइटें
घाटों की साफ-सफाई कर यहां फसाड लाइट और इलेक्ट्रिक लाइटें लगाई जाएंगी.
लेजर शो का प्रदर्शन
लेजर शो के जरिए घाट पर गंगा अवतरण और शिव महिमा की कहानी भी दिखाई जाएगी.
होटल-गेस्ट हाउस फुल
वहीं, देव दीपावली को लेकर अभी से काशी के होटल, गेस्ट हाउस, नाव, बजड़ा, बोट व क्रूज की बुकिंग फुल हो गई है.