Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2082780
photoDetails0hindi

Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी व्रत का कर रहे हैं संकल्प? पूर्ण फल प्राप्ति के लिए जरूर करें इन 9 नियम का पालन

Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को मनाया जाता है. वरुथिनी एकादशी का व्रत कर रहे हैं तो इसके 9 नियम जरूर जान लें. 

1/10

आइए वरुथिनी एकादशी व्रत के नियमों को विस्तार से जानें. (Varuthini Ekadashi 2024)  

2/10

वरुथिनी एकादशी का व्रत रखने वाले लोगों को तामसिक भोजन और विचारों से दूर रहना चाहिए. इस दिन व्यक्ति को अपने मन, वचन और कर्म में शुद्ध रखी चाहिए.   

3/10

इस दिन व्रत का संकल्प करने वालों को पीले वस्त्र धारण करने चाहिए. व्रत व पूजा का भी पूरे मन से संकल्प करना चाहिए.  

4/10

भगवान विष्णु की पूजा में भक्तों को पंचामृत, तुलसी का पत्ता, पीले फूल के साथ ही दीपक, चंदन, केसर, हल्दी, धूप, गंध जैसी सामग्री का उपयोग करना चाहिए.   

5/10

नियम है कि वरुथिनी एकादशी के दिन भक्त व्रत कथा का श्रवण अवश्य करें. बिना इसके व्रत पूरा नहीं माना जाता है.   

6/10

एकादशी की पूजा के साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का तुलसी की माला से अवश्य जाप करें. इससे मनोकामना की सिद्धि होगी.   

7/10

वरुथिनी एकादशी के दिन अवश्य ही भगवान विष्णु को पीली रंग का भोग तुलसी पक्ष लगाएं.   

8/10

पूजा का समापन विष्णुजी की आरती ओम जय जगदीश हरे से करें. भगवान के सामने घी का दीपक या कपूर जलाकर आरती दिखाएं. घर की नकारात्मकता दूर होंगी.   

9/10

इस दिन व्रती व परिवार का कोई भी सदस्य बाल, नाखून, दाढ़ी न काटें, इसका ध्यान रखें. इस दिन स्नान के वक्त साबुन भी न उपयोग में न लाएं.   

10/10

इस दिन घर में झाड़ू न लगाएं. ऐसा करने से घर में मौजूद छोटे-मोटे कीड़े मर सकते हैं. जिससे जीव हत्या का दोष लगता है.