प्रेमानंद महाराज क्या खाते हैं, कितने घंटे सोते हैं? दिनचर्या जान हैरान रह जाएंगे
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता होगा. देशभर में उनके भक्त हैं. प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं .प्रेमानंद महाराज ने साधारण जीवन को त्याग कर भक्ति मार्ग को चुना.
प्रेमानंद जी महाराज
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता होगा. देशभर में उनके भक्त हैं.
देशभर में प्रसिद्ध
प्रेमांनद जी महाराज की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है. उनके प्रवचन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.
कैसी दिनचर्या
प्रेमानंद महाराज ने साधारण जीवन को त्याग कर भक्ति मार्ग को चुना. आइए जानते हैं उनकी दिनचर्या के बारे में.
दोनों किडनी खराब
प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी भक्ति की कठिन साधना जारी रहती है.
सुबह
उनकी सुबह की शुरुआत राधारानी के नाम जप से होती है. इसके बाद वह पूजा-पाठ करते हैं.
आहार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक इसके बाद आहार में वह केवल आधी रोटी और सब्जी लेते हैं.
आराम
इसके बाद वह 3 घंटे आराम और नींद लेते हैं. रात में महाराज केवल 3 घंटे की नींद लेते हैं.
परिक्रमा
प्रेमानंद महाराज रात को परिक्रमा के लिए निकलते हैं. हर रोज उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
सुबह सत्संग
सुबह तड़के ही वह सत्संग के लिए चले जाते हैं. इसके बाद दोपहर में भक्तों के साथ बैठते हैं.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, जी यूपी-यूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.