Diwali 2024: दिवाली के त्योहार पर अगर पार्टी में जा रहे हैं तो खुद को स्टाइलिश दिखाना तो बनता है. दिवाली सेलिब्रेशन को आप अपने लुक से और स्पेशल बना सकते हैं.
पैंट सूट फैशन के बदलते अगर आप दिवाली पर इसे ब्लेजर के साथ स्टाइल करें तो आपके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपको ये आउटफिट एलिगेंट लुक देगा.
दिवाली पर अपनी पुरानी सिल्क की साड़ी को शॉर्ट ब्लेजर के साथ स्टाइल कर सकते हैं. साड़ी को कुछ इस तरह स्टाइल कर सकती है कि ये वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं.
अनारकली फैशन में है. ट्रेडिशनल वेयर्स की लिस्ट इसे जरूर शामिल करें. दिवाली पार्टी में अनारकली को स्मोकी आई मेकअप के साथ खुद को स्टाइल कर सकते हैं. ब्राइट से लेकर लाइट कलर में भी स्टाइल कर सकते हैं.
दिवाली पर हैवी स्कर्ट को स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर करके पहन सकती है. फुल स्लीव ब्लाउज के साथ दूसरी एक्सेसरीज भी हाथों में डालने की जरूरत नहीं होगी. नेकलेस पहनकर भी लुक कंप्लीट कर सकती हैं.
दिवाली पर लहंगा भी एक अच्छा आउटफिट हो सकता है. लहंगा एक ग्लैमरस लुक देने वाला आउटफिट है. इसे वेयर करके आप पूरी पार्टी में आकर्षक लग सकती हैं.
दिवाली के पार्टी में कलर ब्लॉकिंग में ट्रेडिशन ट्राई कर सकती है. फुल स्लीव सिल्क के कुर्ते को अगर फ्लोर लेंथ स्कर्ट के साथ सेट करके पहने तो ये एक कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन हो सकता है.
दिवाली के मौके पर इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी कर सकती है इसके लिए फ्लोरल या ब्रोकेड फैब्रिक वाला लाइड लेग पैंट पहन सकती हैं. इसके साथ इसी के सेट का जैकेट भी डाल सकती हैं. एक कलर की ब्रॉलेट पहनने से लुक कंप्लीट होगा. वेस्टर्न आउटफिट में ट्रेडिशन टच मिल जाएगा.
दिवाली पर पार्टी में शरारा पहनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ट्रेडिशन भी लगेगा और स्टाइलिश भी लगेगा. थोड़े ब्राइट कलर्स के साथ शार्ट या लॉन्ग किसी भी तरह की कुर्ती के साथ इसे वेयर कर सकती हैं.