कौन हैं IFS रेनू सिंह, यूपी में खूंखार भेड़ियों को दबोचने की कमान तेजतर्रार महिला अफसर के हाथों में
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है. अब तक आदमखोर भेड़ियों ने करीब 8 से ज्यादा लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं. वन विभाग की टीम 6 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में कामयाब रही है. आईएफएस रेनू सिंह जंगल में मोर्चा संभाले हुई हैं.
भेड़ियों का आतंक
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए वन विभाग की टीम डेरा डाले हुए है.
यह भी वजह
जानकारों का कहना है कि भेड़िये हादसे का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में वह हमलावर हो रहे हैं.
गांव में डेरा
हालांकि, इन सब के बीच आईएफस रेनू सिंह ग्रामीणों के साथ भेड़ियों को पकड़ने में लगी हैं.
कौन हैं रेनू सिंह
रेनू सिंह बहराइच में वन विभाग की टीम के साथ भेड़ियों को पकड़ने में लगी हैं. तो आइये जानते हैं कौन हैं
यूपी कैडर
आईएफएस अधिकारी रेनू सिंह 1987 बैच की यूपी कैडर की तेज-तर्रार अफसर हैं.
दिल्ली से पढ़ाई
आईएफएस रेनू सिंह नई दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से पढ़ाई की है.
देवी अवार्ड
यूपी कैडर में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सरकार उन्हें देवी अवार्ड से भी सम्मानित कर चुकी है.
पति भी आई आईपीएस
रेनू सिंह के पति अमिताभ यश यूपी कैडर के 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं.
पिता भी आईपीएस
रेनू सिंह के पिता भी 1974 बैच के आईपीएस अफसर रह चुके हैं. वह त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक भी रहे.
चिड़िया घर की जिम्मेदारी
इससे पहले वह दिल्ली के चिड़ियाघर की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं.