कड़ाके की सर्दी और स्नोफॉल का लेना है मजा तो ये बेस्ट बर्फीले डेस्टिनेशन कर रहे हैं आपका इंतजार

स्नोफॉल देखना बहुत से लोगों का सपना होता है. कड़ाके की ठंड में आग से सामने बैठकर बर्फबारी का मजा ही कुछ और है. तो अगर आप भी स्नोफॉल देखना चाहते हैं और भारत के हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हमारी इस लिस्ट में दिए गए हिल स्टेशनों पर जरूर जाएं. भारत में स्नो फॉल देखने का सबसे अच्छा टाइम दिसंबर-जनवरी का ही होता है. उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर से नॉर्थ-ईस्ट तक बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां हर साल सर्दियों में खूबसूरत स्नो फॉल का दीदार कर सकते हैं. तो आप भी अपनों के साथ यहां पर जाने का प्लान बनाइए. कड़ाके की सर्दी और स्नोफॉल का लेना है मजा तो ये बेस्ट बर्फीले डेस्टिनेशन आपका इंतजार कर रहे हैं.

Jan 11, 2021, 18:32 PM IST
1/7

सिक्किम, कटो,तवांग

अगर आप स्विट्जरलैंड का खर्च नहीं उठा सकते हैं, तो भारत में दिखने वाली ये जगह स्विट्जरलैंड जैसी ही है. हम बात कर रहे हैं सिक्किम के एक छोटे से शहर कटो की, जिसे 'सिक्किम का स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. यहां पहाड़ों का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं. तवांग घूमने के लिए दिसंबर का महीना सबसे सही समय है. खासतौर से, अगर आप स्नो फॉल देखने के इच्छुक हो. तवांग अपने खूबसूरत मठों और दार्शनिक स्थलों के लिए भी काफी फेमस है.

 

2/7

पटनीटॉप, जम्मू-कश्मीर

बर्फबारी की बात हो रही हो और पटनीटॉप का जिक्र न हो ऐसा मुमकिन नहीं है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप की बर्फबारी देखने के लिए सैलानियों का जमघट लगा रहता है. यहां पर भी बर्फबारी में स्नोबोर्डिंग का मजा ले सकते हैं. जम्मू से पटनीटॉप पहुंचने में लगभग तीन घंटे का समय लगता है. पटनीटॉप हिमालय की शिवालिक श्रेणी में स्थित है, जिसके चारों ओर देवदार के जंगल है. खूबसूरती के लिए ये हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं.

3/7

सोनमर्ग, कश्मीर

बर्फ से जमी हुई झीलें ही कश्मीर के सोनमर्ग की खासियत है. अगर आप स्‍नो लवर है तो आप को सोनमर्ग जरूर आना चाहिए. गुलमर्ग का खूबसूरत नजारा दिसंबर के महीने में टूरिस्ट को मंत्रमुग्ध कर देता है. आप यहां पर स्‍नोफॉल का खुलकर मजा ले सकते हैं. यहां के पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं. गुलमर्ग का उच्च तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहता है, लेकिन दिसंबर-जनवरी के बीच यहां तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. यहां आप स्नो फॉल के अलावा स्कीइंग और केबल कार राइडिंग का मजा ले सकते हैं

4/7

हिमाचल, शिमला

फैमिली के साथ स्नोफॉल के रोमांच से रूबरू होना चाहते हैं, तो फिर शिमला आइडियल डेस्टिनेशन हो सकता है. चारों तरफ प्रकृति के बेहद खूबसूरत नजारों से घिरे इस जगह पर इस मौसम में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है. यहां का माल रोड खाने-पीने और शॉपिंग के लिए परफेक्ट है. 

5/7

हिमाचल प्रदेश, कुफरी

कुफरी लोकप्रिय शीतकालीन अवकाश स्थलों में से एक है. शहर जो सर्दियों के दौरान एक सुंदर सफेद कंबल के नीचे छिप जाता है, हर बार जब आप इसे देखते हैं तो एक सपने की तरह दिखाई देता है. आप सर्दियों में बर्फबारी, खूबसूरत जगहें और याक की सवारी करना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है.

6/7

उत्तराखंड,हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब आप केवल अक्टूबर और दिसंबर की शुरुआत में ही जा सकते हैं, क्योंकि ये साल के बाकी समय के लिए बंद रहता है. ये जगह सिर्फ बर्फ गिरने के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि गुरुद्वारे के लिए भी, जो कि गुरु गोविंद सिंह को समर्पित है. 

7/7

औली

उत्तराखंड के सबसे शानदार टूरिस्ट शहरों में से एक है औली. ये एक आकर्षक स्की टाउन भी है, जिसे हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी पसंद किया जाता है. यहां से हिमालय के मनोरम दृश्यों को देखा जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link