PM Jeevan Jyoti Bima Yojna: आपके बाद भी परिवार की सुरक्षा की होगी गारंटी, जानें कैसे
PMJJBY में केवल 330 रुपये सालाना का प्रीमियम देना होता है. यह रकम आपके बैंक अकाउंट से ECS (Electronic Clearing Service) के जरिए ली जाती है.
नई दिल्ली: हम हमेशा सोचते हैं कि हमारे बाद हमारे परिवार का क्या होगा? अपनों के लिए सुरक्षा का इंतजाम करना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में कई लोग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं. लेकिन हर इंसान इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता. इसे देखते हुए सरकार ने आम लोगों के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna, PMJJBY) टर्म इंश्योरेंस प्लान तैयार किया है, जो हर मिडिल क्लास फैमिली के लिए फायदेमंद हो सकता है. PMJJBY में इन्वेस्ट करने के बाद अगर किसी की मृत्यु होती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं. इसका प्रीमियम भी ज्यादा नहीं है और जरूरत के समय आर्थिक मदद के लिए आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. हर भारतीय तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 9 मई 2015 को यह योजना शुरू की थी. जानें क्या हो सकते हैं फायदे और कैसे करें अप्लाई?
ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?
क्या होता है टर्म प्लान? (What is a Term Plan?)
पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि टर्म प्लान का मतलब क्या है? दरअसल, कोई भी इंश्योरेंस कंपनी अगर आपको टर्म प्लान देती है, तो इसका मतलब है जोखिम से सुरक्षा. टर्म प्लान के तहत पॉलिसी लेने वाले की अगर मृत्यु होती है, तो बीमा कंपनी पॉलिसी में निर्धारित रकम उसके परिवार वालों को देती है. अगर व्यक्ति पॉलिसी की टीइम लिमिट पूरी होने तक भी जीवित रहता है, तो उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा. आसान शब्दों में टर्म प्लान जोखिम से सुरक्षा देने का एक बेहतरीन तरीका है. आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से ही आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) की सुविधा मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस
क्या है PMJJBY के फायदे? (Benefits of PMJJBY)
PMJJBY या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा पॉलिसी लेने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है.
PMJJBY में बीमा लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच में होनी चाहिए. यह पॉलिसी 55 साल में मेच्योर हो जाती है.
PMJJBY के अंतर्गत प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है. इसमें आपको 2 लाख रुपये का अश्योर्ड अमाउंट मिलता है.
PMJJBY में केवल 330 रुपये सालाना का प्रीमियम देना होता है. यह रकम आपके बैंक अकाउंट से ECS (Electronic Clearing Service) के जरिए ली जाती है.
PMJJBY के तहत जो रकम ली जाती है, उसमें बैंक प्रशासनिक शुल्क (Administrative Fee) भी लागू करते हैं. इसके अलावा, रकम में GST भी लागू है.
PMJJBY के तहत बीमा पॉलिसी योजना एक साल या उससे ज्यादा के लिए चुनी जा सकती है.
PMJJBY योजना लेने पर बैंक खुद ही निर्धारित समय के अनुसार आपके अकाउंट से पैसे काट लेगा.
ये भी पढ़ें: Interesting Fact: कितना भी जरूरी हो, रात में पोस्टमॉर्टम नहीं करते डॉक्टर्स, जानें क्या है वजह
एक बार ही ले सकते हैं बीमा
एक व्यक्ति एक ही बार यह बीमा पॉलिसी ले सकता है. अगर योजना के तहत व्यक्ति ने कई बैंकों में प्रीमियम चुकाया है, तो भी कुल लाभ राशि 2,00,000 रुपये ही रहेगी.
31 मई तक रहेगा कवरेज
Pradan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna के तहत पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, पहले साल के लिए इसका कवर अगले साल के 31 मई तक ही रहेगा. बाद के सालों में हर साल 1 जून को बैंक प्रीमियम की रकम काटकर पॉलिसी रिन्यू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Police ने DDLJ के इस सीन को फिर किया फेमस, इस बार दिखाई राज और सिमरन की गलती
कैसे करें PMJJBY के लिए अप्लाई? (How to Apply for PMJJBY?)
Pradan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna के लिए फॉर्म कई भाषाओं में उपलब्ध हैं. अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल में भी आप यह फॉर्म भर सकते हैं. योजना को लेकर अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी ऑफिशियल साइट http://jansuraksha.gov.in/ भी विजिट कर सकते हैं.
WATCH LIVE TV