पीएम मोदी ने की साल की आखिरी `मन की बात`, CM योगी ने टीवी पर देखा लाइव टेलीकास्ट
पीएम मोदी ने इस साल के आखिरी `मन की बात` कार्यक्रम से देश की जनता को संबोधित किया. PM मोदी ने इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, तेंदुओं की बढ़ती संख्या समेत कई मुद्दों का जिक्र किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने आज यानी रविवार (27 दिसंबर) को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के जरिए 72वीं बार देश को संबोधित किया. ये इस कार्यक्रम का 72वां और 2020 का आखिर संस्करण था.
धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सभी मुरीद हैं. इस साल के आखिरी संस्करण के 'मन की बात' को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने अपने कार्यालय में सुनी. सीएम योगी ने टाइव टेलिकास्ट के जरिए टीवी पर मन की बात को पूरी तल्लीनता से सुना. सीएम योगी के अलावा कैबिनेट के कई मंत्री भी पीएम के इस साल के आखिरी संबोधन को सुना.
आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, तेंदुओं की बढ़ती संख्या का जिक्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, तेंदुओं की बढ़ती संख्या समेत कई मुद्दों का जिक्र किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि चार दिन बाद नया साल शुरू होने वाला है अब अगले साल मन की बात होगी. आप भी पढ़िए पीएम मोदी के मन की पांच बड़ी बातें.
नए साल में देश को शुभकामनाएं देनी चाहिए
मेरे प्यारे देशवासियों, नमस्कार. आज की ‘मन की बात’ एक प्रकार से 2020 की आखिरी ‘मन की बात’ है. साथियों, मेरे सामने आपकी लिखी ढ़ेर सारी चिट्ठियां हैं. आप सुझाव भेजते हैं, वो भी मेरे सामने हैं. ज्यादातर संदेशों में, बीते हुए वर्ष के अनुभव और 2021 से जुड़े संकल्प हैं. हमारा देश 2021 में उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़े. इस बार नए साल में देश को शुभकामनाएं देनी चाहिए.
UP: जेल वार्डर के पदों पर PAC जवानों की जल्द होगी तैनाती, सीधी भर्ती से होगा चयन
भारत में तेंदुओं की संख्या बढ़ना बड़ी उपलब्धि
मन की बात में पीएम ने कहा -भारत में तेंदुओं की संख्या में, 2014 से 2018 के बीच, 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. साल 2014 में, देश में, तेंदुओं की संख्या लगभग 7,900 थी, वहीं 2019 में, इनकी संख्या बढ़कर 12,852 हो गई. देश के ज्यादातर राज्यों में खासकर मध्य भारत में तेंदुओं की संख्या बढ़ी है.ये एक बड़ी उपलब्धि है. भारत ने तेंदुए की आबादी में लगातार बढ़ोतरी कर पूरे विश्व को एक रास्ता दिखाया है.
'वोकल फॉर लोकल' की गूंज घर-घर में
पीएम मोदी ने कहा, "देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है. 'वोकल फॉर लोकल' ये आज घर-घर में गूंज रहा है. ऐसे में, अब ये सुनिश्चित करने का समय है, कि हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों. हमें 'वोकल फॉर लोकल' की भावना को बनाये रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ते ही रहना है.
कश्मीर केसर को मिला जीआई टैग (GI Tag)
पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कहा कि कश्मीरी केसर को जीआई टैग (GI TAG) का सर्टिफिकेट मिलने के बाद दुबई के एक सुपर मार्किट में इसे लॉन्च किया गया. अब इसका निर्यात बढ़ने लगेगा. ये आत्मनिर्भर भारत बनाने के हमारे प्रयासों को और मजबूती देगा. कश्मीरी केसर वैश्विक स्तर पर एक ऐसे मसाले के रूप में प्रसिद्ध है, जिसके कई प्रकार के औषधीय गुण हैं.अगली बार जब आप केसर को खरीदने का मन बनाएं, तो कश्मीर (Kashmir) का ही केसर खरीदने की सोचें.
ज़ीरो इफेक्ट, ज़ीरो डिफेक्ट की सोच के साथ काम करने का सही समय
पीएम ने कहा ज़ीरो इफेक्ट, ज़ीरो डिफेक्ट (Zero effect, zero defect) की सोच के साथ काम करने का ये सही समय है. उन्होंने नया शब्द गढ़ते हुए ABC की चर्चा की और इसे आत्मनिर्भर भारत चार्ट बताया. पीएम ने कहा, "मैं देश के manufacturers और इंडस्ट्री leaders से आग्रह करता हूं कि देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया है, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है, उसमें साथ दें.
नहीं हुए टस से मस
मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा,आज के ही दिन गुरु गोविंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था. अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें. दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊंची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन, फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए.
पीड़ित कुत्ते के लिए व्हीलचेयर बनाई
साथियों, मैंने, तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक ह्रदयस्पर्शी प्रयास के बारे में पढ़ा. आपने भी सोशल मीडिया पर इसके विजुअल्स देखे होंगे. हम सबने इंसानों वाली व्हीलचेयर देखी है, लेकिन, कोयंबटूर की एक बेटी गायत्री ने, अपने पिताजी के साथ, एक पीड़ित कुत्ते के लिए व्हीलचेयर बना दी.
बाघों की आबादी बढ़ी
आपको इन बातों की भी जानकारी होगी कि पिछले कुछ सालों में, भारत में शेरों की आबादी बढ़ी है, बाघों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, साथ ही, भारतीय वनक्षेत्र में भी इजाफा हुआ. इसकी वजह ये है कि सरकार ही नहीं बल्कि बहुत से लोग, सिविल सोसाइटी, कई संस्थाएं भी, हमारे पेड़-पौधों और वन्यजीवों के संरक्षण में जुटी हुई हैं.
उनको याद करने का दिन
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए, कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है.
देशी चीजों का करें इस्तेमाल
पीएम मोदी ने कहा कि विदेशी उत्पादों के विकल्प देश में उपलब्ध हैं. मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वो दैनिक उपयोग की चीजों को देखें, समझें और पता करें कि वे किन विदेशी उत्पादों का प्रयोग कर रहे हैं. उनके बदले में देश में बनी चीजों को इस्तेमाल करें.
वेदांत का पहला मंत्र 'अथातो ब्रह्म जिज्ञासा'
गीता की ही तरह, हमारी संस्कृति में जितना भी ज्ञान है सब जिज्ञासा से ही शुरू होता है. वेदांत का तो पहला मंत्र ही है 'अथातो ब्रह्म जिज्ञासा', अर्थात आओ हम ब्रह्म की जिज्ञासा करें. इसलिए तो हमारे यहां ब्रह्म के भी अन्वेषण की बात कही जाती है. जिज्ञासा की ताकत ही ऐसी है: पीएम मोदी
आशा का अद्भुत प्रवाह देखा गया
देश के सम्मान में सामान्य मानवी ने इस बदलाव को महसूस किया. मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा. चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए. कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए.
लखनऊ समेत 10 शहरों में होंगे प्रांतीय रक्षक दल, 1050 जवानों की भर्ती, हर दल में 11 महिलाएं
WATCH LIVE TV