Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन और सुधार विभाग में PAC(Provincial Armed Constabulary) जवानों की तैनाती की जाएगी. प्रतिनियुक्ति पर पीएसी जवान जेल वार्डर (PAC Jawan Jail Warder) के पद पर तैनात किए जाएंगे. लगभग 1000 PAC के जवान जेल वार्डर बनाये जाएंगे.
CBSE Exam Dates: 31 दिसंबर को जारी होंगी सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें
जेल वॉर्डर के 3638 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
बता दें कि सीधी भर्ती से 3638 बंदीरक्षकों को जल्दी ही चयन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन और सुधार विभाग में पुरुषों और महिलाओं के लिए जेल वॉर्डर के 3638 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. 3012 पद पुरुषो के लिए और 626 पद महिलाओं के लिए थे.
साल 2016 में विज्ञापित किए गए
जेल वॉर्डर के पदों पर चयन हुए अभ्यर्थी को मैट्रिक्स लेबल-3,21,700-69,100 का वेतनमान दिया जाएगा. ये पद साल 2016 में विज्ञापित किए गए थे और आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए.
यूपी के 10 जिलों में कराई गई परीक्षा
बता दें कि जेल वार्डर, फायरमैन और कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली ऑफलाइन परीक्षा उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में कराई गई. इन जिलों में कुल 401 परीक्षा केंद्र बनाए गए. ये परीक्षा 19 और 20 दिसंबर को दो शिफ्टों में कराई गई.
PAC का फुल फॉर्म क्या है?
पीएसी का फुल फॉर्म प्रोविंशियल आर्म्ड कानसटबलरी होता है जो कि सिर्फ उत्तर प्रदेश पुलिस की हथियारबंद पुलिस होती है. पीएसी का काम किसी शहर में किसी वी आई पी के मूवमेंट के दौरान या किसी मेले में,चुनाव के दौरान, त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है. यूपी पीएसी सेमी ऑटोमैटिक इंसास रायफल से लैस होती है और अपने साथ लाठी भी रखती है और इन्हीं का प्रयोग करके किसी बवाल,दंगा और हंगामे के दौरान बेकाबू हुई भीड़ को लाठी चार्ज करके और आंसू गैस के गोले दागकर कंट्रोल करती है.
धीरे-धीरे चढ़ रही है रंगत, इस बार 48 दिन का होगा कुंभ मेला, चुनिंदा संत होंगे शामिल
WATCH LIVE TV