कुशीनगर: पीएम मोदी बीजेपी के नेताओं से हमेशा जुड़े रहते हैं. कोरोना संकट के बीच वो लगातर बीजेपी के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं. चाहे बुजुर्ग हो, चाहे युवा पीएम मोदी हर किसी से बात कर रहे हैं. आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के 106 वर्षीय निवासी पूर्व विधायक नारायण से फोन पर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व विधायक नारायण कुशीनगर के रामकोला नगर पंचायत के निवासी हैं. पीएम  मोदी ने उन्हें फोन कर आशीर्वाद लिया, साथ ही हालचाल भी जाना. पीएम मोदी ने फोन पर बात करते हुए कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गए थे, सोचा इस संकट की घड़ी में आपका हालचाल जानकर आशीर्वाद ले लूं. इस दौरान बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद देकर उनकी तरक्की की कामना की.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़: दो सब्जी वालों के आपसी विवाद में पुलिस जवान को लग गई चोट


कौन हैं नारायण


बीजेपी से जुड़े पूर्व विधायक का नाम नारायण उर्फ भुलई भाई है.


जनसंघ से दो बार विधायक रह चुके हैं नारायण


1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक वे विधायक रहे हैं


वर्ष 1980 में भाजपा के गठन होने पर वे भाजपा में आ गए थे


सक्रिय राजनीति में आने से पहले वे संघ के देवरिया के जिला प्रचारक थे


भाजपा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके हैं


तत्कालीन विधानसभा नौरंगिया से उन्होंने विधानसभा की सदस्यता ली थी


साल 2012 में नौरंगिया विधानसभा का नाम बदलकर खड्डा कर दिया गया था.


Watch live tv: