PM Modi 74th Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए जहां एक ओर बीजेपी नेताओं ने अलग-अलग तैयारियां की है, तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला भी जारी है. सुबह सवेरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके उन्हें बधाई दी. सीएम योगी ने लिखा, '140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो-सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा, 'Nation First की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है. आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है. हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है. आप सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृतकाल के सारथी' हैं. 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे.'


उत्तराखंड के सीएम ने भी शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने वालों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हैं. उन्होंने भी एक्स पर पोस्ट करके पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी. जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सीएम धामी ने लिखा, 'आपके द्वारा देश की मातृशक्ति, सैन्यशक्ति, युवाशक्ति और कृषक बंधुओं के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे कार्य आज विकसित भारत के संकल्प को मज़बूती प्रदान कर रहे हैं. सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से देवाधिदेव महादेव से आपके स्वस्थ, सुयशपूर्ण और यशस्वी जीवन की कामना करता हूं. आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकास पथ पर नित नए आयाम स्थापित करता रहे, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है.' 


राजनाथ सिंह समेत इन राजनेताओं ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य बीजेपी दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी. रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत ही नहीं पूरे विश्व ने उनके दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व को देखा और अनुभव किया है. गरीब कल्याण से लेकर समाज के हर व्यक्ति के कल्याण की मोदीजी ने चिंता की है और उसके लिए पूरे मनोयोग से काम किया है. आज भारत मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत बनने के विराट लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये, एक सक्षम और और सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.' इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पीएम मोदी को बधाई दी.


क्या है बीजेपी की तैयारी?
17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा में जन्मे नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्मदिन हर साल बीजेपी धूमधाम से मनाती है. हर साल की तरह इस बार भी बीजेपी सेवा पखवाड़ा या सेवा पर्व मना रही है. इसके तहत पार्टी देश भर में जगह-जगह रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन कर रही है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उनके कामकाज के अन्य दिनों जैसा ही होता है. ऐसे में बीजेपी हर साल देशवासियों के कल्याण और मानवता की सेवा के जज्बे की प्रतिबद्धता के रूप में उनका जन्मदिन मनाती है.