UP: पुलिस ने 40 रुपये के लिए दुकानदार और गर्भवती बहन को पीटा, एक सिपाही सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand692117

UP: पुलिस ने 40 रुपये के लिए दुकानदार और गर्भवती बहन को पीटा, एक सिपाही सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फोटोस्टेट दुकानदार के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. दुकानदार और उसके परिजनों का आरोप है कि फोटोस्टेट के पैसे कम ना करने पर पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर चाचा और गर्भवती बहन की पिटाई की.

फाइल फोटो

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फोटोस्टेट दुकानदार के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. दुकानदार और उसके परिजनों का आरोप है कि फोटोस्टेट के पैसे कम ना करने पर पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर चाचा और गर्भवती बहन की पिटाई की. मामले में क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार ने एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया है,

मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर चौकी का है, कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित सिंह फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंचे सिपाही ने 40 रुपये का फोटो स्टेट करवाया. जब दुकानदार ने उनसे पूरे पैसे मांगे तो उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पैसे कम करने की बात कही.

पीड़ित दुकानदार चंदन सिंह ने बताया कि  पैसा ना कम करने और सही दाम लिए जाने की बात कहने से नाराज पुलिस ने अपने साथियों के साथ दुकान में तोड़फोड़ की. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर लाइन बाजार ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने घर में घुसकर मेरी गर्भवती बहन और चाचा को बुरी तरह से पीटा.

ये भी पढ़ें: UP: टिकटॉक पर धमाल मचा रहा सिपाहियों का डांस, वीडियो वायरल होने पर दोनों लाइन हाजिर

वहीं क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है.जो सिपाही इसमें लिप्त पाया गया है. उसको सस्पेंड किया जा रहा है. इसके अलावा दुकानदार और उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

watch live tv:

 

Trending news