UP Bijli: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही हैं वैसे-वैसे प्रदेश में बिजली की खपत भी बढ़ रही है और एक नया रिकॉर्ड बना रही है. 20 मई को जब पहली बार बिजली की खपत दर्ज कराई गई तो खपत 590.6 मिलियन यूनिट आई. भीषण गर्मी के चलते बिजली की अधिकतम मांग 28,092 मेगावाट तक पहुंच चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली का लोड
बिजली का लोड बढ़ने कि वजह से ट्रांसफार्मर और केबिल जल गए है जिसकी वजह से कई जगह घंटों तक बिजली की कटौती हो रही है. पावर कारपोरेशन के इतिहास में बिजली की खपत अधिकतम 579 एमयू तक बनी थी. पिछले साल प्रतिदिन 403.3 एमयू बिजली की खपत हुई थी. 


पावर कारपोरेशन अध्यक्ष
18 मई के रिकॉड के अनुसार बिजली 28,092 मेगावाट तक पहुंची थी, वहीं सोमवार को 27,168 मेगावाट रही. पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ड़ा आशीष गोयल का कहना है कि खपत और मांग को देखते हुए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. गांव से लेकर बड़े शहरों तक को 24 घंटे बिजली दी जा रही है.