प्रयागराज: कोरोना महामारी ने देश को बुरी तरह से जकड़ा हुआ है. इस भयंकर संक्रमण की वजह से दूसरे राज्यों में नौकरी कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को वापस अपने घर आना पड़ा. इस बीच बेरोजगारी का खतरा और बढ़ गया है. लेकिन शासन ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे लोगों की जीविका बचाई जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

500mg की दवा को बीच से तोड़ दें तो वह 250mg की रह जाती है? जानें क्या है सच्चाई


2.11 लाख मजदूरों को मिलेगा काम
महामारी के बीच कोई बेरोजगार न हो, इसके लिए ग्राम सभाओं में ही लोगों को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि करीब 2.11 लाख मनरेगा मजदूरों को अलग-अलग विभागों में काम दिया जाएगा. मनरेगा के मजदूर इस बार 30 से अधिक विभागों में काम करेंगे.


ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?


तैयार कर ली गई है विभागों की लिस्ट
आपको बता दें, पहले मनरेगा के जॉब कार्ड धारक मजदूर ग्राम सभाओं में ही नाली, सड़क या तालाब में काम करते थे. लेकिन इस बार उन्हें बड़े स्तर पर काम दिया जा रहा है. इस बार वे पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, मंडी, बिजली, ग्राम पंचायत, शिक्षा, वन विभाग और उद्यान जैसे डिपार्टमेंट्स में सेवा देंगे. जानकारी के मुताबिक, डीसी मनरेगा बताया है कि प्रयागराज जिले में 2.11 लाख मजदूर हैं, जो मनरेगा में रजिस्टर्ड हैं. इनके लिए ग्राम पंचायतों में इतना काम नहीं है कि सबको रोजगार मिल सके. इसके लिए बाका डिपार्टमेंट्स से भी बात की गई है. वह विभाग जो मनरेगा कार्ड धारकों को काम देने के लिए तैयार है, उनकी लिस्ट भी आ गई है. जल्द ही मजदूरों को अलग-अलग जगह काम दिया जाएगा.


WATCH LIVE TV