मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: बैंक में पैसे रखने के बाद हम निश्चिंत हो जाते हैं. यह सोचते हैं कि हमारे पैसे अब सुरक्षित हैं और जब चाहें उनका उपयोग कर सकते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपको पता चले जिन पैसों को आप सेफ समझ रहे थे, वह असल में हाथ से निकल चुके हैं? ऐसा ही कुछ हुआ है यूपी के प्रयागराज में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी गीता देवी के साथ. बदमाशों ने उनके बैंक खाते से 24 लाख 50 हजार की जालसाजी की और बड़ी आसानी से पैसे निकाल कर फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: इस जिले में 'फर्जी पुलिस' से रहें सावधान! सतर्कता का देते हैं ज्ञान और लूट लेते हैं सामान


फर्जी साइन कर दो चेक से निकाले गए पैसे
यह वारदात बैंक ऑफ बड़ौदा की बहरिया ब्रांच में हुई है. जानकारी के मुताबिक गीता देवी के बैंक खाते से 2 अलग-अलग फर्जी चेक के जरिए पैसे निकाले गए हैं. जब उनको अपने खाते से लाखों रुपये निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत बैंक में फोन किया. जानकारी मिली कि जिस चेक से पैसे निकाले गए हैं, उनपर महिला का साइन था. जब यह बात महिला को पता चली तो उनके होश उड़ गए. जिस चेक से पैसे निकले हैं, उसकी ओरिजनल प्रति महिला के पास अभी भी मौजूद है. पीड़िता ने तुरंत पुलिस से इस बात की शिकायत की. 


ये भी पढ़ें: मुरादनगर हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी की गिरफ्तारी में नगर पालिका के चेयरमैन ने निभाई अहम भूमिका?


ब्रांच मैनेजर पर केस दर्ज
पीड़िता गीता देवी कुछ समय पहले ही एएनएम (Auxiliary nurse midwife) के पद से रिटायर हुई हैं. उनकी जीवन भर की मेहनत एक बार में उनके हाथ से निकल गई. इस पूरे मामले में बैंक कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. पीड़िता गीता देवी की तहरीर पर बैंक के शाखा प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस जांच में जुटी है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 


WATCH LIVE TV