परिणाम घोषित होने के 8 महीने बाद भी नहीं हो रही नियुक्ति, अभ्यर्थी हाई कोर्ट में दायर करेंगे याचिका
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में परिणाम घोषित होने के आठ महीने बाद तक नियुक्ति नहीं दी जा सकी है.
प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत 103 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित होने के आठ महीने बाद तक नियुक्ति नहीं दी जा सकी है. पुनर्मूल्यांकन में सफल 103 अभ्यर्थियों को कोर्ट ने चार सप्ताह में नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे. संशोधित रिजल्ट 18 सितंबर 2020 को आया था लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी है.
Bike Bot Scam: 42 हजार करोड़ के बाइक बोट घोटाले में 2 और गिरफ्तार, दिल्ली में ठगे 250 करोड़ रुपये
नहीं हो रही सुनवाई
सफल अभ्यर्थियों के लगातार ऑनलाइन अभियान चलाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके बाद शुरू हुई 69000 भर्तियां पूरी हो चुकी हैं और बचे हुए पदों पर काउंसलिंग की बात हो रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि दो साल पुरानी भर्ती को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसके खिलाफ वे हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे.
WATCH LIVE TV