प्रयागराज: कोरोना कहर के बीच गंभीर मरीजों को बचाने के लिए रेमडेसिविर कारगर है. ऐसे में कई लोग अपनी जेब भरने के लिए इस दवा की जमाखोरी और कालाबाजारी करने लगे हैं. पहले ये लोग दवा को अवैध तरीके से जमा कर लेते हैं और फिर 10 गुना या उससे भी ज्यादा दाम में बेचते हैं. अपनों को बचाने के लिए जिन्हें रेमडेसिविर की जरूरत है, वह मजबूरी में इसे मुंह मांगे दाम पर खरीद भी रहे हैं. प्रयागराज पुलिस ने ऐसे ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना में आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए फल भी! बाजार में तिगुने दाम पर बिक रहे


पुलिस को दो दिन से मिल रही थी कालाबाजारी की सूचना
ये आरोपी रेमडेसिविर दवा को 50 हजार रुपये में बेचने की तैयारी में थे. पुलिस ने इन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के गेट के पास से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को दो दिन से इस दवा की ब्लैक मार्केटिंग की सूचना मिल रही थी. तभी से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया था. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन तीनों को पकड़ लिया. 


डाइट में हींग को जरूर करें शामिल, हैं कई फायदे, इन बीमारियों में भी मिलती है मदद


एक साथी दो रेमडेसिविर दवा लेकर फरार
हालांकि, इन तीन आरोपियों का एक और साथी था, जो मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जानकारी के मुताबिक, वह पुलिस को चकमा देकर रेमडेसिविर की दो बोतलें लेकर भागा है. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ महामारी अधिनियम और धोखाधड़ी के तहत FIR दर्ज कर ली है. पकड़े गए आरोपियों का नाम विनोद कुमार, राहुल शुक्ला और अनुराग यादव है. तीनों प्रयागराज के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.


खीरा खाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? फायदे की जगह हो सकता है नुकसान


आगरा पुलिस ने बनाया फ्लाइंग स्क्वॉड
वहीं, आगरा पुलिस ने जीवन रक्षक दवा की कालाबाजारी रोकने वालों के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैयार किया है. SP सिटी के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई है. आगरा पुलिस ने दो युवकों को रेमडेसिविर को महंगे दामों पर बेचते भी पकड़ा है. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो पता लगा कि इन लोगों ने रेमडेसिविर दवा 40 हजार पर बेचने की बात तय की थी. अब पुलिस इनपर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है. आरोपियों में एक का नाम अपूर्व गोयल बताया जा रहा है.


क्या है Remdesivir के असली दाम
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बीच केंद्र सरकार ने प्रमुख दवा रेमडेसिविर के दाम में बड़ी छूट दी है. केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर की कीमतें लगभग पचास प्रतिशत कम करने के लिए कहा था. 



बीते 17 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि रेमडेसिविर दवा बनाने वाली कंपनियों ने दाम में 2000 हजार रुपये तक की कटौती की है. उनके ट्वीट के अनुसार, 
1. कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने REMDAC इंजेक्शन का दाम 2800 रुपये से घटाकर 899 रुपये कर दिया है.
2. सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड ने RemWin इंजेक्शन का दाम 3950 रुपये से घटाकर 2450 रुपये कर दिया है.
3. डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने REDYX इंजेक्शन का दाम 5400 रुपये से घटाकर 2700 रुपये कर दिया है.
4. सिपला लिमिटेड ने CIPREMI इंजेक्शन का दाम 4000 रुपये से घटाकर 3000 रुपये कर दिया है. 
5. माइलैन फार्मास्युटिकल्प प्राइवेज लिमिटेड ने DESREM इंजेक्शन का दाम 4800 रुपये से घटाकर 3400 रुपये कर दिया है.
6. जुबिलेंट जेनेरिक लिमिटेड ने JUBI-R इंजेक्शन का दाम 4700 रुपये से घटाकर 3400 रुपये कर दिया है.
7. हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड ने COVIFOR इंजेक्शन का दाम 5400 रुपये से घटाकर 3490 रुपये कर दिया है.


WATCH LIVE TV