Kaushambi: जेल में बंद सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की मुश्किलें बढ़ीं, प्रयागराज प्रशासन ने कुर्क की 10 करोड़ की संपत्ति
Kaushambi News: कुख्यात गो-तस्कर व सपा ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर (Mohammad Muzaffar) के खिलाफ प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने बड़ी कार्रवाई की है.
अली मुक्तदा/कौशांबी: समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख व कुख्यात गो-तस्कर गिरोह के सरगना मो. मुजफ्फर (SP Block Pramukh Mohammad Muzaffar) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सोमवार को मुजफ्फर की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई. यह कार्रवाई प्रयागराज पुलिस ने कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के भीटी देह माफी और भिखनापुर गांव में की है. मुजफ्फर की भीटी देह माफी में 6 करोड़ रुपये का अमरूद का बाग और भिखनापुर स्थित करीब 4 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क की गई है.
जेल में बंद है मुजफ्फर
मो. मुजफ्फर प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चफरी का रहने वाला है. वह वर्तमान में जेल में बंद है. उसके खिलाफ पिछले साल पुरामुफ्ती में गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में 13 अन्य भी आरोपी बनाए गए थे. सोमवार दोपहर को इसी मामले में प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की.
प्रयागराज समेत अन्य जिलों में 31 मुकदमे दर्ज
मोहम्मद मुजफ्फर पुरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस के मुताबिक, वह अंतरजनपदीय गो-तस्कर गिरोह का मुखिया है. उस पर प्रयागराज के अलावा कौशांबी, वाराणसी, फतेहपुर, भदोही व चंदौली में 31 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से ज्यादातर मामले गोवध अधिनियम के हैं.
जेल में रहते हुए सपा के टिकट पर जीता था ब्लॉक प्रमुख का चुनाव
मुजफ्फर उस समय सुर्खियों में आया था, जब पिछले साल उसने पैसे के दम पर न केवल समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख पद का टिकट हासिल किया. बल्कि जेल में रहते हुए ही कौड़ीहार से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी जीत लिया. इसी बीच माफिया के खिलाफ हो रही योगी सरकार की कार्रवाई के निशाने पर मुजफ्फर भी आ गया.
मुजफ्फर गैंग की 12 संपत्तियों पर हो चुकी कार्रवाई
प्रयागराज प्रशासन पहले ही मुजफ्फर गैंग की 12 संपत्तियों पर कार्रवाई कर चुकी है. अगस्त में बम्हरौली उपरहार व खुल्दाबाद के बक्शी बाजार मोहल्ले में कुल सात व अप्रैल में पूरामुफ्ती के बेगम बाजार स्थित पांच भूखंड व मकानों को गैंगस्टर के तहत कुर्क किया गया था. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से मुजफ्फर गैंग का आर्थिक सम्राज्य लगभग ध्वस्त हो चुका है.